सिरोही:जिले की आबूरोड सदर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने समीप के गांव के एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता आरोपी के यहां मजदूरी का काम करती है. उसका आरोप है कि एक दिन आरोपी ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया और बेसुध हालत में दुष्कर्म किया. आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया और इसके दम पर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच एसी-एसटी सेल के सीओ कर रहे हैं.
मामला सामने आने के बाद परिजनों, ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों, ग्रामीणों व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आबूरोड सदर थाने पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.