राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन - WOMAN FILED RAPE CASE IN SIROHI

आबूरोड सदर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता से कई बार दुष्कर्म किया.

Woman filed rape case in Sirohi
विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 8:51 PM IST

सिरोही:जिले की आबूरोड सदर थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने समीप के गांव के एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता आरोपी के यहां मजदूरी का काम करती है. उसका आरोप है कि एक दिन आरोपी ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया और बेसुध हालत में दुष्कर्म किया. आरोपी ने इसका वीडियो भी बना लिया और इसके दम पर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया. सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच एसी-एसटी सेल के सीओ कर रहे हैं.

मामला सामने आने के बाद परिजनों, ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता के परिजनों, ग्रामीणों व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आबूरोड सदर थाने पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों को बताया, मामला दर्ज - RAPE WITH MINOR

सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि एक विवाहिता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह आरोपी के यहां मजदूरी करने जाती थी. करीब तीन माह पूर्व आरोपी ने उसे प्रसाद खाने के लिए दिया. प्रसाद खाने पर उसे नशा हुआ. नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद आरोपी ने इस वीडियो से पीड़िता को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details