उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलायम परिवार में गूंजेगी शहनाई; अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव बचपन की दोस्त शिरिंग संग 6 मार्च को लेंगे सात फेरे - MARRIAGE IN MULAYAM FAMILY

आर्यन यादव की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह जनपद इटावा में हुई. कक्षा 7 से 12 तक उन्होंने डीपीएस नोएडा में पढ़ाई की.

Etv Bharat
आर्यन यादव और शिरिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2024, 10:20 AM IST

इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार में जल्द ही शहनाई गूंजने वाली है. उनके छोटे भाई राजपाल यादव के बेटे आर्यन यादव 6 मार्च को अपनी बचपन की दोस्त शिरिंग संग परिणय सूत्र में बंधेंगे. हाल ही में दिल्ली में रिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुलायम परिवार के सभी प्रमुख सदस्य शामिल हुए.

आर्यन यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं. वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव के बेटे अंशुल यादव के भाई हैं. आर्यन और शिरिंग की दोस्ती स्कूल के दिनों से है, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई. शिरिंग लद्दाख से हैं और वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही हैं. उनके पिता एक प्रतिष्ठित कारोबारी और ठेकेदार हैं.

दिल्ली में आयोजित रिंग सेरेमनी में के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव व सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, विधायक शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. इस खास मौके पर मुलायम परिवार ने नवयुगल को शुभकामनाएं दीं.

आर्यन यादव की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह जनपद इटावा में हुई. कक्षा 7 से 12 तक उन्होंने डीपीएस नोएडा में पढ़ाई की. बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई शुरू की लेकिन, इसे बीच में छोड़कर वह बीएससी इन बिजनेस करने के लिए यूके की कार्डिफ यूनिवर्सिटी चले गए. 2015 से 2018 तक वहां पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की. यह वही विश्वविद्यालय है, जहां से उनके चचेरे भाई और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पढ़ाई की थी.

आर्यन यादव वर्तमान में इटावा के युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. उन्होंने शिवपाल यादव और डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई है. आर्यन का परिवार समाजवादी पार्टी के संगठन और सामाजिक कार्यों में सक्रियता के लिए जाना जाता है. 6 मार्च को होने वाली शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. यह विवाह मुलायम परिवार के लिए एक खास अवसर है और इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं और शुभचिंतकों के शामिल होने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंःअखिलेश का सीएम योगी को चैलेंज; आप अपना DNA जांच कराएं, मैं भी हूं तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details