कैमूर:अंतरजातीयप्रेम प्रसंग के मामले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के दो साल बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव का है. गुरुवार को प्रेमी से पति बने अभिनन्दन दुबे ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
अंतरजातीय प्रेम प्रसंग में शादी: बताया जाता है कि अभिनन्दन दुबे और पूनम कुमारी का प्रेम प्रसंग दो साल पहले शुरू हुआ था. लड़की दूसरी जाति की थी और लड़के के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे. मंदिर में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली और गांव छोड़कर चले गए. दोनों बाहर रहने लगे.
मायके से विदाई के बाद कर दी हत्या:अभिनंदन और पूनम का एक 9 महीने का बच्चा भी है. लड़की के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को लड़का अपनी पत्नी को मायके से विदाकरा कर ले गया था. घर जाने से पहले ही लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. अभिनंदन अपने 9 महीने के बच्चे को साथ लेकर मौके से फरार हो गया. लड़के की हर डिमांड पूरी करते थे.
"अभिनन्दन दुबे मेरी बेटी से प्रेम प्रसंग कर दो साल पहले शादी किया था. उसका नौ माह का बेटा है. कल विदाई बेटी का किए थे. जब भी पैसे की मांग करता था हमलोग देते थे. उसके बाद भी मेरी बेटी को किस कारण से हत्या कर दिया समझ मे नहीं आ रहा है. हम मांग करते है कि उसको फांसी हो."-मृतका की मां
आरोपी गिरफ्तार:वहींआरोपी के पिता मनोज दुबे का कहना है कि दो साल पहले मेरे बेटे ने प्रेम प्रसंग में शादी की थी. भगवानपुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव निवासी राम इकबाल बिंद की बेटी पूनम से एक 9 माह का बेटा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना के पीछे का कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.