अंबालाःसिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की शादी हिमाचल के बिलासपुर के एक गांव में हुई थी. शादी की सालगिरह के उपलक्ष में पूरा महीना सिख संगत मनाया जाता है. बीते 70 साल से पंजाब के आनंदपुर साहिब में इस अवसर पर 500 क्विंटल मिठाई का प्रसाद तैयार किया जाता है. प्रसाद को आनंदपुर साहब से देश के अलग-अलग जगहों पर इस प्रसाद को भेजा जाता है.
पटना साहिब और कोलकाता के लिए प्रसाद रवानाःमंगलवार को आनंदपुर साहब से सेवादार प्रसाद को लेकर अंबाला कैंट पहुंचे, जहां आम लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इसके अलावा सेवादार प्रसाद लेकर पटना साहिब और कोलकाता के लिए प्रसाद लेकर रवाना हुए. इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौके पर मौजूद थे.
बिलासपुर में हुई थी गुरु गोबिंद सिंह जी की शादीःअंबाला कैंट स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की शादी हिमाचल के बिलासपुर के एक गांव में हुई थी. इस खुशी में सिख संगत बीते 70 सालों से पंजाब के आनंदपुर साहिब में 500 क्विंटल मिठाई का प्रसाद तैयार करते हैं और उसको देश के अलग-अलग जगह पर भेजते हैं. इस अवसर पर सात तरह की मिठाई तैयार की जाती है. सिख सेवादारों ने कहा कि कहा कि जिस किसी को भी ये प्रसाद मिला है, वो किस्मत वाला है.