उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करवाचौथ से पहले बाजारों की बढ़ी रौनक, जमकर उमड़ रही भीड़, फुल हुये ब्यूटी पार्लर

करवाचौथ के त्योहार को खास बनाने में जुटी महिलाएं, बाजारों के साथ ही पार्लरों में बढ़ी रौनक

KARWACHAUTH 2024
करवाचौथ से पहले बाजारों की बढ़ी रौनक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 19, 2024, 8:20 PM IST

लक्सर: कल यानी 20 अक्टूबर को करवाचौथ है. करवाचौथ का त्योहार महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण त्योहार होता है. इसमें महिलाएं सजती संवरती है. सात ही अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. लक्सर में करवाचौथ से 1 दिन पहले बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ी है. सजने संवारने के लिए भी बड़ी संख्या में महिलाएं ब्यूटी पार्लर पहुंच रही हैं. बाजारों में भी खूब रौनक है. कपड़े की दुकान, मेकअप शॉप में महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं.

ब्यूटी पार्लर पहुंची महिलाओं ने बताया करवाचौथ का उनको बेसब्री से इंतजार रहता है. इसमें महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस त्योहार को बहुत अच्छे से मनाती हैं. ब्यूटी पार्लर संचालिका रितु ने बताया ब्यूटी पार्लर पर तीन-चार दिन से बहुत अच्छा काम है. महिलाएं सजने संवरने के लिए पहुंच रही हैं. आजकल महिलाओं में मेहंदी का क्रेज है. महिलाएं पूरे हाथों और पैरों में मेहंदी लगवा रही हैं. उन्होंने कहा यह महिलाओं का पसंदीदा त्योहार है. जिसमें महिलाएं हंसी-खुशी के साथ सेलिब्रेट करती हैं.लक्सर में मेहंदी का विशेष आयोजन किया गया है. जिसमें लक्सर नगर पालिका निवर्तमान सभासद रितेंद्र तिवारी ने महिलाओं के लिए काउंटर लगाए हैं. साथ ही यहां खाने पीने की चीजों की व्यवस्था भी की गई है.

करवाचौथ से पहले बाजारों की बढ़ी रौनक (ETV BHARAT)

बता दें त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. आने वाले रविवार को करवाचौथ मनाया जाएगा. इसके लिए बाजार पूरी तरह से सज गए हैं. बाजारों में खरीदारी के लिऐ महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं सोने चांदी के आभूषण, कपड़े ,ब्यूटी पार्लर ,सहित अन्य सामान की खरीदारी में जुटी हैं. घर के लिए साथ सज्जा के सामान की भी मांग बढ़ गई है. सराफा बाजार में भी चहल-पहल बढ़ने लगी है. जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं.

पढे़ं-करवाचौथ को बनाये खास, ट्राई करें ऐपण से बनी ये स्टाइलिश छलनी, देश विदेश में भारी डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details