रायपुर :दीपों का पर्व दीपावली 31 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. जिस तरह से धनतेरस में ऑटोमोबाइल सहित दूसरे सेक्टर में बंपर बिक्री हुई है. उम्मीद की जा रही है कि दीपावली पर्व पर पूरे प्रदेश में ऑटोमोबाइल का कारोबार लगभग 300 करोड़ रुपए के ऊपर जाएगा. जिसमें दो पहिया वाहन के साथ ही चार पहिया वाहन भी शामिल है. दीपावली पर्व को लेकर डीलरों भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा हैं. 50% लोग दो पहिया वाहनों में स्कूटर खरीदते हैं. 50% लोग बाइक की खरीदी करते हैं. चार पहिया वाहनों की बात करें तो आजकल लोग छोटे-छोटे लग्जरी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
शोरूम मालिक सुनील खेमानी ने बताया कि दो पहिया वाहनों में दीपावली के दिन अकेले राजधानी रायपुर में 25 करोड़ रुपए के कारोबार होने की उम्मीद है. पूरे प्रदेश की बात करें तो यह 80 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है. चार पहिया वाहनों की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 80 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है.
पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 120 करोड़ रुपए तक कारोबार की उम्मीद है. दो पहिया वाहनों में आजकल ईवी का चलन भी बढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादातर बाइक पसंद करते हैं. और शहरी क्षेत्र के लोग स्कूटर और एक्टिवा जैसी चीजो की डिमांड ज्यादा है. उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहनों में लोग अपनी बजट के आधार पर छोटी गाड़ियों की खरीदी ज्यादा करते हैं, जो कंफर्टेबल होने के साथ ही लग्जरी हो-सुनील खेमानी, शोरूम मालिक
धनतेरस में कितना हुआ कारोबार :धनतेरस पर्व के दौरान बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. चाहे वह सर्राफा का बाजार हो, ऑटोमोबाइल का बाजार हो, कपड़े का बाजार हो, किराना सामान और फर्नीचर मार्केट जैसी सभी जगह पर लोगों की भीड़ नजर आई. लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. इन सभी सेक्टरों में धनतेरस के दिन लगभग 2600 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. कारोबारी को धनतेरस पर्व के साथ ही दीपावली पर्व में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया कि "मंगलवार को धनतेरस का पर्व पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदी भी की. सभी सेक्टरों में लगभग 2600 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.