छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिवाली में बाजार ने लगाई लंबी छलांग, सर्राफा कपड़ा ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम

दिवाली में सभी सेक्टर्स में बूम देखने को मिला है.कारोबार की यदि बात की जाए तो प्रदेश में 2600 करोड़ के कारोबार का अनुमान है.

automobile sector in Diwali 2024
दिवाली में बाजार ने लगाई लंबी छलांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

रायपुर :दीपों का पर्व दीपावली 31 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. जिस तरह से धनतेरस में ऑटोमोबाइल सहित दूसरे सेक्टर में बंपर बिक्री हुई है. उम्मीद की जा रही है कि दीपावली पर्व पर पूरे प्रदेश में ऑटोमोबाइल का कारोबार लगभग 300 करोड़ रुपए के ऊपर जाएगा. जिसमें दो पहिया वाहन के साथ ही चार पहिया वाहन भी शामिल है. दीपावली पर्व को लेकर डीलरों भी काफी उत्साह दिखाई दे रहा हैं. 50% लोग दो पहिया वाहनों में स्कूटर खरीदते हैं. 50% लोग बाइक की खरीदी करते हैं. चार पहिया वाहनों की बात करें तो आजकल लोग छोटे-छोटे लग्जरी गाड़ियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.





शोरूम मालिक सुनील खेमानी ने बताया कि दो पहिया वाहनों में दीपावली के दिन अकेले राजधानी रायपुर में 25 करोड़ रुपए के कारोबार होने की उम्मीद है. पूरे प्रदेश की बात करें तो यह 80 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है. चार पहिया वाहनों की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 80 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है.

पूरे छत्तीसगढ़ की बात करें तो 120 करोड़ रुपए तक कारोबार की उम्मीद है. दो पहिया वाहनों में आजकल ईवी का चलन भी बढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादातर बाइक पसंद करते हैं. और शहरी क्षेत्र के लोग स्कूटर और एक्टिवा जैसी चीजो की डिमांड ज्यादा है. उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहनों में लोग अपनी बजट के आधार पर छोटी गाड़ियों की खरीदी ज्यादा करते हैं, जो कंफर्टेबल होने के साथ ही लग्जरी हो-सुनील खेमानी, शोरूम मालिक

दिवाली में बाजार ने लगाई लंबी छलांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

धनतेरस में कितना हुआ कारोबार :धनतेरस पर्व के दौरान बाजारों में भी रौनक देखने को मिली. चाहे वह सर्राफा का बाजार हो, ऑटोमोबाइल का बाजार हो, कपड़े का बाजार हो, किराना सामान और फर्नीचर मार्केट जैसी सभी जगह पर लोगों की भीड़ नजर आई. लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. इन सभी सेक्टरों में धनतेरस के दिन लगभग 2600 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. कारोबारी को धनतेरस पर्व के साथ ही दीपावली पर्व में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है.



चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया कि "मंगलवार को धनतेरस का पर्व पूरे प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदी भी की. सभी सेक्टरों में लगभग 2600 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है.

सर्राफा में पूरे प्रदेश में लगभग 100 करोड़ रुपए का कारोबार. ऑटोमोबाइल में दो पहिया और चार पहिया वाहन का पूरे प्रदेश में लगभग 800 करोड़ रुपए का कारोबार. इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस के बाजार में पूरे प्रदेश में लगभग 500 करोड़ रुपए का कारोबार. कपड़ा बाजार का पूरे प्रदेश में लगभग 200 से 250 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है. किराना, पूजा सामग्री और फर्नीचर के बाजार में पूरे प्रदेश में लगभग 100 करोड़ रुपए के कारोबार होने की संभावना है-विक्रम सिंहदेव, कार्यकारी अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स

दीपावली का पर्व 31 अक्टूबर यानी गुरुवार के दिन मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में दिवाली का त्यौहार एक प्रमुख त्यौहार है. पूरे देश में इस पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दिवाली के दिन घरों पर रोशनी की जाती है. सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल में धन की देवी माता लक्ष्मी भगवान गणेश और कुबेर देवता की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की रात को मां लक्ष्मी पृथ्वी लोक में भ्रमण के लिए आती है और जिन घरों में साफ सफाई पूजा पाठ और मंत्रोच्चार होता है वहां पर निवास करने लगती है. इसलिए दीपावली की शाम महालक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है.

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: 24 साल के छत्तीसगढ़ में 8 साल कांग्रेस रही सत्ता पर काबिज, 16 साल भोगा वनवास

छत्तीसगढ़ में दिवाली पर युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, सीएम साय ने सौंपा नियुक्ति पत्र

दिवाली में दंतेश्वरी मां करती हैं रोगों का नाश, जड़ी बूटी वाले जल से ठीक होते हैं रोग


ABOUT THE AUTHOR

...view details