लोहरदगा:जिले के कुडू थाना क्षेत्र में माओवादियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है. माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ऑपरेटर को गोली मार दी है. गोली लगने से जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं नक्सली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
तीन नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार लोहरदगा के कुडू में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत कुडू ब्लॉक मोड़ कुडू से सुंदरू होते हुए बंदुवा मोड़ तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण कराने वाली एजेंसी के जेसीबी वाहन पर सोमवार देर शाम तीन हथियारबंद माओवादियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस घटना में जेसीबी ऑपरेटर के बाएं हाथ में गोली लगी है. घायल जेसीबी ऑपरेटर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माओवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा है, जिसमें माओवादियों ने घटना की जिम्मेदारी ली है.
जांच में जुटी लोहरदगा पुलिस
उधर, घटना की सूचना मिलते ही कुडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने कुडू थाना पुलिस के साथ मिलकर माओवादियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है.
लोहरदगा एसपी ने की घटना की पुष्टि
वहीं घटना की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस फिलहाल इसे आपराधिक घटना मान कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क रोजगार योजना के तहत ब्लॉक मोड़ से सुंदरू होते हुए बंदुवा मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य चरण महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि सोमवार को सड़क निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के जेसीबी मशीन के ऑपरेटर बिहार के नवीनगर निवासी धीरज कुमार सिंह सुंदरु के समीप पुलिया निर्माण कार्य में मिट्टी काटने के बाद जेसीबी सहायक उतर प्रदेश के चंदौली गांव निवासी रवि रंजन कुमार के साथ वापस बड़की चांपी कैंप लौट रहे थे.
पहले काम बंद करने की माओवादियों ने दी थी धमकी
इसी बीच सुंदरु सरनाटोली के समीप तीन लोग पैदल जेसीबी के समीप पहुंचे और जेसीबी को रोका. जेसीबी रोकते ही तीनों हथियारबंद लोग वाहन के समीप पहुंचे और जेसीबी ऑपरेटर को देख कर कहा कि इसे काम बंद करने के लिए बोले थे, लेकिन नहीं सुना. इतना कह कर जेसीबी पर फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली जेसीबी ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह के बांह में लग गई. इसके बाद जेसीबी ऑपरेटर नीचे झुका और जेसीबी स्टार्ट कर भागने लगा. माओवादियों ने जेसीबी को टारगेट करते हुए दूसरा फायर किया. माओवादियों के हाथ में एक बोतल पेट्रोल भी होने की बात कही जा रही है. घटनास्थल पर भाकपा माओवादी कोयल शंख जोन के नाम से चार हस्तलिखित पर्चा छोड़ते हुए घटना की जिम्मेदारी लेने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Naxalites In Lohardaga: हथियार के साथ चार माओवादी गिरफ्तार, इनामी नक्सली रविंद्र गंझू का दस्ता के हैं सदस्य
लोहरदगा में माओवादियों का काउंटर अटैक, जेसीबी मशीन फूंक कर पुलिस को दी चुनौती
Maoist In Lohardaga: लोहरदगा में पीएलएफआई का हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार, लोगों में दहशत फैलाकर लेवी वसूलता था