बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डाना चक्रवात ने रोकी रफ्तार, पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट

बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवात के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. पटना पुरी समेत 19 ट्रेनें रद्द की गयी है.

पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द
पटना पुरी स्पेशल समेत 19 ट्रेनें रद्द (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Updated : 37 minutes ago

पटनाःडाना चक्रवात के कारण पटना से पुरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गयी है. पटना पुरी स्पेशल के साथ-साथ अन्य 19 टेनों का परिचालन रद्द किया गया है जो बिहार से चलती है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया गया है. डाना चक्रवात के कारण इन राज्यों में भारी वज्रपात, आंधी और बारिश की संभावना है.

24 से 29 तक ट्रेन रद्दः इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी. 24 अक्टूबर पटना पुरी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. पूर्वी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर रद्द ट्रेनों का लिस्ट जारी किया गया है. इसमें 19 ट्रेनों को शामिल किया गया है जो डाना चक्रवात के कारण नहीं चलेगी. इसके बाद तूफान थमने के बाद रेलवे की ओर से अपडेट लिस्ट जारी किया जाएगा.

23 अक्टूबर को रद्द ट्रेनों की सूचीः रद्द ट्रेनों में 12552 कामाख्या-बेंगलुरु एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द किया गया है. इसके 23 अक्टूबर को रद्द होने वाली ट्रेन 22503 डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी एक्सप्रेस, 12509 बेंगलुरु-गुहाटी एक्सप्रेस, 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस, 12514 सिलचर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

24 अक्टूबर रद्द ट्रेनों की सूचीः 24 अक्टूबर को 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 03101 कोलकता पुरी एक्सप्रेस, 03429 सिकंदराबाद-मालंदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल, 18419 पुरी जय नगर एक्सप्रेस, 22202 पुरी सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, 03230 पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल, 15227 बेंगलुरु मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 13418 मालदा टाउन दीघा एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावे 22330 आसनसोल हलदिया एक्सप्रेस अप और डाउन 24 और 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

25 और 29 अक्टूबर को रद्द ट्रेनों की सूचीः 25 अक्टूबर को 03102 पुरी कोलकता एस्प्रेस, 29 अक्टूबर को 03430 मालदा टाउन सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुल 19 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें बिहार से चलने वाली 5 ट्रेनें शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार में भारी बारिश के आसार, ओडिशा में टकराने वाला है Dana चक्रवात

Last Updated : 37 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details