पटनाःडाना चक्रवात के कारण पटना से पुरी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गयी है. पटना पुरी स्पेशल के साथ-साथ अन्य 19 टेनों का परिचालन रद्द किया गया है जो बिहार से चलती है. बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया गया है. डाना चक्रवात के कारण इन राज्यों में भारी वज्रपात, आंधी और बारिश की संभावना है.
24 से 29 तक ट्रेन रद्दः इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी. 24 अक्टूबर पटना पुरी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. पूर्वी रेलवे की ओर से सोशल मीडिया पर रद्द ट्रेनों का लिस्ट जारी किया गया है. इसमें 19 ट्रेनों को शामिल किया गया है जो डाना चक्रवात के कारण नहीं चलेगी. इसके बाद तूफान थमने के बाद रेलवे की ओर से अपडेट लिस्ट जारी किया जाएगा.
23 अक्टूबर को रद्द ट्रेनों की सूचीः रद्द ट्रेनों में 12552 कामाख्या-बेंगलुरु एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को रद्द किया गया है. इसके 23 अक्टूबर को रद्द होने वाली ट्रेन 22503 डिब्रुगढ़ से कन्याकुमारी एक्सप्रेस, 12509 बेंगलुरु-गुहाटी एक्सप्रेस, 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस, 12514 सिलचर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.