पटना: बिहार से बाहर जा रहे यात्रियों के लिए अहम सूचना जारी की गई है. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी है कि जबलपुर मंडल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण किया जा रहा है. जिसकी वजह आने वाले दिनों में ट्रेनों का परिचालन सुगम हो सकेगा. वहीं आज कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. गाड़ी सं. 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस आज 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक रद्द है.
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस इन तारीखों को रद्द: गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस -10 अप्रैल से 23अप्रैल तक रद्द. गाड़ी सं. 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस -10, 13, 17 एवं 20 अप्रैल को रद्द. गाड़ी सं. 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस - 11, 16, 18 एवं 23 अप्रैल को रद्द.
संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस हुई रद्द: गाड़ी सं. 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस - 14 एवं 21 अप्रैल को रद्द. गाड़ी सं. 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस - 15 एवं 22 अप्रैल को रद्द. 7.गाड़ी सं. 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस - 15 अप्रैल को रद्द. गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस - 11 एवं 18 अप्रैल को रद्द. गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस - 12 एवं 19 अप्रैल को रद्द.
अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस रद्द: गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस - 14 और 21 अप्रैल को रद्द. गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 15 अप्रैल को रद्द, गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस - 10 एवं 17 अप्रैल को रद्द. 13.गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस - 10 एवं 17 अप्रैल को रद्द. गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस - 13 एवं 20 अप्रैल को रद्द.
पढ़ें-बिहार के रेल यात्री ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट