रोहतास:मॉनसून की मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों से निकलने वाले झरने भी अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा बिहार के रोहतास में देखने को मिला, जब मूसलाधार बारिश के बाद झरने के उफान में आधे दर्जन लोग फंस गए. तब तत्परता दिखाते हुए वन विभाग की टीम ने सभी का रेस्क्यू कर लिया और बड़ी घटना टल गई. इस घटना का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सैलाब में फंसे सैलानी: दअरसल जिले के तिलौथू के तुतला भवानी वॉटरफॉल में शुक्रवार की शाम लगभग आधा दर्जन सैलानी नजारों का लुत्फ उठा रहे थे और फॉल में नहाने लगे. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. लोगों को कुछ समझ आता उससे पहले ही पलक झपते ही पानी ने सभी पर्यटकों के चारों तरफ से घेर लिया. पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटकों को बचाना बेहद मुश्किल लगने लगा.
वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू:मौके पर कई और पर्यटक भी मौजूद थे, जिनके बीच इस नजारे को देखकर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर वन विभाग ने तत्परता दिखाई और सैलानियों को बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पानी की तेज धार में बीचो बीच फंसे सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.
लोगों ने जांबाजों की जमकर की तारीफ: पर्यटकों ने वन विभाग की टीम की बहादुरी की जमकर तारीफ की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सभी को बचाने की पहल नहीं की जाती तो कुछ भी हो सकता था, आज हम सभी अपनी जान गंवा बैठते. वहीं इस घटना को लेकर वन परिसर पदाधिकारी ने कहा कि मां तुतला भवानी धाम में वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और पर्यटकों को घबराने की जरूरत नहीं है.
"पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वनकर्मी और सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं. इस बारिश में किसी तरह की कोई वॉटरफॉल या नदी में अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर हम सतर्क हैं. आम लोगों से भी हम सहयोग की अपील करते हैं ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो."-वन परिसर पदाधिकारी