बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तुतला वाटरफॉल पर पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक से बढ़ा पानी, देखें रेस्क्यू का डराने वाला VIDEO - Tutla Bhawani Waterfall - TUTLA BHAWANI WATERFALL

Tutla Bhawani Water Fall of Rohtas: रोहतास के तिलौथू के तुतला भवानी वॉटरफॉल में अचानक बाढ़ का पानी आ गया. इस दौरान वॉटरफॉल घूमने आए कई पर्यटक सैलाब में फंस गए. मौके पर अफरा-तफरी मची गई. उसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी का रेस्क्यू किया.

रोहतास में सैलाब में फंसे सैलानी
रोहतास में सैलाब में फंसे सैलानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 13, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 3:48 PM IST

सैलाब में फंसे सैलानी (ETV Bharat)

रोहतास:मॉनसून की मूसलाधार बारिश से पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों से निकलने वाले झरने भी अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा बिहार के रोहतास में देखने को मिला, जब मूसलाधार बारिश के बाद झरने के उफान में आधे दर्जन लोग फंस गए. तब तत्परता दिखाते हुए वन विभाग की टीम ने सभी का रेस्क्यू कर लिया और बड़ी घटना टल गई. इस घटना का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सैलाब में फंसे सैलानी (ETV Bharat)

सैलाब में फंसे सैलानी: दअरसल जिले के तिलौथू के तुतला भवानी वॉटरफॉल में शुक्रवार की शाम लगभग आधा दर्जन सैलानी नजारों का लुत्फ उठा रहे थे और फॉल में नहाने लगे. तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. लोगों को कुछ समझ आता उससे पहले ही पलक झपते ही पानी ने सभी पर्यटकों के चारों तरफ से घेर लिया. पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटकों को बचाना बेहद मुश्किल लगने लगा.

वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू (ETV Bharat)

वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू:मौके पर कई और पर्यटक भी मौजूद थे, जिनके बीच इस नजारे को देखकर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पर वन विभाग ने तत्परता दिखाई और सैलानियों को बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पानी की तेज धार में बीचो बीच फंसे सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

लोगों ने जांबाजों की जमकर की तारीफ: पर्यटकों ने वन विभाग की टीम की बहादुरी की जमकर तारीफ की है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सभी को बचाने की पहल नहीं की जाती तो कुछ भी हो सकता था, आज हम सभी अपनी जान गंवा बैठते. वहीं इस घटना को लेकर वन परिसर पदाधिकारी ने कहा कि मां तुतला भवानी धाम में वन विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और पर्यटकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

तुतला भवानी वाटरफॉल (ETV Bharat)

"पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वनकर्मी और सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं. इस बारिश में किसी तरह की कोई वॉटरफॉल या नदी में अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर हम सतर्क हैं. आम लोगों से भी हम सहयोग की अपील करते हैं ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो."-वन परिसर पदाधिकारी

अपील का भी नहीं हो रहा असर: बता दें कि नेपाल और बिहार में बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है. ऐसे में जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग सक्रिय है. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि ऐसे हालातों में जल कुंड के गहरे पानी में नहाने ना जाएं. साथ ही नदियों से भी दूरी बनाने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग जलकुंड या नदी के गहरे पानी में चले जाते हैं.

लोगों से सावधान रहने की अपील: वहीं इस घटना के बाद वन विभाग ने तुतला भवानी वॉटरफॉल आने वाले सैलानियों से अपील की है कि आप सब सहयोग करें और खुद को और दूसरों को सुरक्षित करें. टीम हमेशा यहां अलर्ट मोड पर है. लोगों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह का कदम उठाया जा सकता है. लेकिन लोगों की ऐसी हरकतों के कारण टीम को भी अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें-

बिहार में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कोसी-गंडक, बागमती और कमला बलान कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर - Bihar Flood

मॉनसून की धुंध में भटकी शिक्षकों को स्कूल ले जा रही नाव, फिर क्या हुआ? दहशत के वो दो घंटे... - Floods in Saharsa

'बिहार में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा', गंडक नदी में छोड़ा गया 3 लाख 35 हजार क्यूसेक पानी - Flood in Bihar

Last Updated : Jul 13, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details