दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुजुर्गों से फैमिलियर होने की दिल्ली पुलिस की पहल, साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए - International Senior Citizen Day

International Senior Citizen Day : अंतर्राष्ट्रीय सीनियर सिटिजन डे के मौके पर वेस्ट जिला पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए किए कई कार्यक्रम आयोजित किए. जिसका बुजुर्गों ने जमकर लुत्फ उठाया. वेस्ट जिला पुलिस ने इस कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी पुलिसिंग बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया है ताकि बुजुर्ग ज्यादा से ज्यादा पुलिस पर भरोसा कर सके और उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके.

वेस्ट जिला पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए किए कई कार्यक्रम
वेस्ट जिला पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए किए कई कार्यक्रम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 2:12 PM IST

नई दिल्ली:अंतर्राष्ट्रीय सीनियर सिटिजन डे के मौके पर वेस्ट जिला पुलिस ने की बड़ी पहल की है. दरअसल, जिले के अलग-अलग थाना इलाके में रहने वाले बुजुर्गों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप से लेकर साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी और उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए म्यूजिकल शो का भी किया गया जिसका इन बुजुर्गों ने खूब लुत्फ उठाया.

कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के मद्देनजर आयोजन :यूं तो दिल्ली पुलिस अपराधियों की धर पकड़ करती है लेकिन इस दिल्ली पुलिस को दिल की पुलिस भी कहा जाता है इसकी वजह है कि अक्सर कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी के तहत अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर वेस्ट जिले में कई तरह के सेलिब्रेशन किए गए जिसमें जिले के अलग-अलग इलाके के बुजुर्गों को बुलाकर न सिर्फ उन्हें सम्मानित किया गया बल्कि उनके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की कवायद :वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्गों के सम्मान के लिए खास तौर पर जनकपुरी इंस्टीट्यूशनल एरिया में एक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विशेष तौर पर बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर कई सारी कवायदें की गई. इस दौरान जिले की एडिशनल डीसीपी लक्ष्मी कनवत मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुई जबकि साइबर थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र की तरफ से साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बुजुर्गों को साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी गई.

सीनियर सिटिजन के लिए बर्थडे सेलिब्रेशन :इसके अलावा बुजुर्गों के सम्मान में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में आई चेक अप कैंप, बर्थडे सेलिब्रेशन यानी जिन बुजुर्ग का जन्मदिन था उनके जन्मदिन को इतनी बड़ी संख्या में पुलिस और सीनियर सिटीजन के बीच सेलिब्रेट किया गया. बाकायदा केक काटा गया और पूरे जोश के साथ सेलिब्रेशन हुआ. डॉक्टरों की उपस्थिति में इन बुजुर्गों की सेहत को लेकर विशेष कार्यक्रम रखा गया था.

कई मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन :जिसमें उन्हें अपने आप को फिट रखने की जानकारी दी गई साथ ही इन सीनियर सिटीजन के मनोरंजन के लिए लाफ्टर शो का भी आयोजन किया गया था. जिसमें दिल्ली पुलिस के एसीपी और जाने-माने कवि और लाफ्टर चैंपियन राजेंद्र कलकल और एसआई मनीष मधुकर ने परफॉर्म किया और इनके परफॉर्मेंस पर सीनियर सिटीजन हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. इसके अलावा म्यूजिकल कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें इन बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें :एलजी का निर्देश- दिल्ली में क्राइम रोकने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दें पुलिस

पुलिस के साथ सीनियर सिटीजन के जुड़ाव की पहल :डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम से सीनियर सिटीजन को काफी सहूलियत हो जाती है. आम तौर पर सभी जिलों में सीनियर सिटीजन की अच्छी खासी तादाद में रहते हैं और कई ऐसे सीनियर सिटीजन है जो अकेले रहते हैं. ऐसे में पुलिस समय समय पर उनसे जाकर उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास करती है लेकिन इस तरह के कार्यक्रम से उनके मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलती है. पुलिस के साथ उनका जुड़ाव भी बढ़ता है जो उनकी सुरक्षा और कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें :आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए बुक बैंक की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details