रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तत्वों को जिलाबदर किया जा रहा है जो चुनाव के दौरान तनाव पैदा कर सकते हैं. पहली लिस्ट में हिंदूवादी नेता भैरव सिंह समेत 12 लोगों को 20 दिनों के लिए जिलाबदर किया गया है.
भैरव सिंह जिलाबदर
रांची जिला प्रशासन ने हिंदू नेता भैरव सिंह को रांची से 20 दिनों के लिए जिलाबदर कर दिया है. रांची पुलिस की रिपोर्ट पर रांची डीसी ने भैरव सिंह को जिलाबदर किया है. रांची डीसी की ओर से भेजे गए आदेश में बताया गया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने रिपोर्ट दी है कि पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली रांची ने प्रतिवेदन दिया है कि भैरव सिंह पेशेवर असामाजिक तत्व है. उसका मुख्य पेशा लोगों को गुमराह कर क्षेत्र में अशांति फैलाना और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना है, जो समाज के लिए खतरनाक है.
भैरव सिंह का अपराध क्षेत्र मुख्य रूप से डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी और कोतवाली थाना है, जहां वह अपने संगठन के लोगों को इकट्ठा कर सड़क जाम करना, दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देना आदि करता है, जिससे समाज में अस्थिरता पैदा होती है और विधि व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. खुद भैरव सिंह ने वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने की कोशिश की थी.
क्या कहते हैं एसएसपी
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी ऐसा तत्व जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत भैरव सिंह समेत कई लोगों के लिए 20 दिनों के लिए जिलाबदर की अनुशंसा रांची डीसी से की गई थी, जिसे मंजूरी मिल गई.