छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के बालको में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत - road accident in Korba - ROAD ACCIDENT IN KORBA

Road Accident In Korba कोरबा में चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN KORBA
कोरबा रोड एक्सीडेंट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 11, 2024, 9:54 AM IST

कोरबा: बुधवार रात बालको में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसा इतना भयावह था कि मृतकों को पहचानना मुश्किल हो गया था.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत: यह हादसा देर रात बालको थाना अंतर्गत रूमगढ़ा बायपास मार्ग में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास हुआ. जिसमें तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. तीनों मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. जो बालको के बेलगिरी नाला के पास के रहने वाले हैं. मृतकों में से एक की पहचान अपुष्ट तौर पर माधव केंवट के रूप में होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

एनएच और दीपका में 2 और मौतें: बुधवार को ही 2 अलग अलग हादसे में 2 और लोगों की मौत हो गयी है. दीपका क्षेत्र के एक संकरे रास्ते मे 1 युवक की मौत हुई है. जबकि कटघोरा-अंबिकापुर एनएच पर एक बार फिर हुए हादसे में युवक की मौत हो गयी है. मोहनपुर टोल प्लाजा के पास रितेश कुमार(24) की बाइक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पे ही मौत हो गई है. जबकि पीछे बैठा एक ने युवक भी बुरी तरह से घायल हो गया है.

रामपुर के हादसे में भी 1 की मौत :एक अन्य हादसे में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुदमुरा निवासी तेज लाल यादव(40) अपने भाई सुखराम(26) के साथ बाइक से कोरबा आया था. काम निपटाने के बाद दोनों कुदमुरा लौट रहे थे कि सिविल लाइन थाना रामपुर अंतर्गत मार्ग में रेत लोडेड ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे में ट्रैक्टर के सामने वाले पहिए में दबने से तेज लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ट्रै्क्टर ड्राइवर फरार है.

दुर्ग के कुम्हारी बस हादसे की ग्राउंड रिपोर्ट, दिल झकझोर देने वाले एक्सीडेंट का पूरा सच जानिए - Kumhari bus accident
भिलाई में सड़क हादसा, पिकअप और स्कूटी की टक्कर में मौत
धमतरी में सड़क पर दौड़ी मौत, हाईवा ने स्कूल जीप को मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत आठ गंभीर - Dhamtari Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details