नई दिल्ली: दिल्ली में 28 जून को हुई झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ. दिल्ली सरकार के मुताबिक 28 जून को 24 घंटे में 228 एमएम से अधिक बारिश होने की वजह से कई लोगों की जान चली गई. दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं मंत्री आतिशी ने दिल्ली में मिंटो ब्रिज अंडरपास कनेक्शन किया और दोबारा जल भराव ना हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया.
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 28 जून को 24 घंटों में 228 एमएम से अधिक बारिश के बाद कई मौतों की सूचना मिली है. जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए राजस्व के विभाग के अधिकारी दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करेंगे. इसके लिए मंत्री ने राजस्व विभाग के एसीएस को पत्र लिखा है.