दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बारिश की वजह से कई लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी दिल्ली सरकार - 10 LAKH COMPENSATION RAIN VICTIM - 10 LAKH COMPENSATION RAIN VICTIM

दिल्ली में 28 जून को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से हुई मौत के मामले में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा. दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है.

जल मंत्री आतिशी जल भराव वाले स्थान का निरीक्षण किया
जल मंत्री आतिशी जल भराव वाले स्थान का निरीक्षण किया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 30, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 28 जून को हुई झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ. दिल्ली सरकार के मुताबिक 28 जून को 24 घंटे में 228 एमएम से अधिक बारिश होने की वजह से कई लोगों की जान चली गई. दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं मंत्री आतिशी ने दिल्ली में मिंटो ब्रिज अंडरपास कनेक्शन किया और दोबारा जल भराव ना हो इसके लिए दिशा निर्देश दिया.

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि 28 जून को 24 घंटों में 228 एमएम से अधिक बारिश के बाद कई मौतों की सूचना मिली है. जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए राजस्व के विभाग के अधिकारी दिल्ली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करेंगे. इसके लिए मंत्री ने राजस्व विभाग के एसीएस को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मानसून की पहली बारिश बनी मुसीबत, कई इलाकों में जलभराव

जल मंत्री आतिशी जल भराव वाले स्थान का निरीक्षण किया
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ मिंटो ब्रिज अंडरपास पर ऑटोमैटिक पंप हाउस और पंप का जायजा लिया. उन्होंने आदेश दिए कि इस अंडरपास पर जलभराव रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी और मौजूदा पंप की क्षमता बढ़ाने के साथ हर ज़रूरी कदम उठाए जाएं. बता दें कि मिंटो ब्रिज अंडरपास में पानी भरने के कारण यातायात ठप हो गया था कई लोग वहां पानी में फंस गए थे. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से अब तक 13 से ज्यादा की मौत, कहीं जलभराव तो कहीं करंट ने ली जान

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details