गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग ने नोडल रेड के तहत छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब मामले में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों को बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने और बेचने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
शराब मामले में 35 लोग गिरफ्तार:राज्य में शराबबंदी के बावजूद, ये गौरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को लेकर विभाग अलर्ट है. जिले के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद विभाग, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई में जुट गई है.
शराब पीने और पिलाने वाले गिरफ्तार: जिले में बनाए गए बलथरी चेकपोस्ट समेत विभिन्न चेक पोस्टों के आलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में शराब पीने के आरोप में 29 और शराब बेचने के आरोप में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.