नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप की मौत के मामले में कई जानकारियां सामने आई है. पुलिस एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दूसरे आरोपी रजनीश हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी रजनीश को तीन अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसकी पांच दिन की हिरासत की मांग की थी, जबकि आरोपी की तरफ से पेश वकील ने कहा कि आरोपी गाड़ी नहीं चला रहा था और उसकी ऐसा करने की मंशा नहीं थी. उधर एफआईआर कॉपी में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं, जिसमें पूरा घटनाक्रम सामने आ गया है.
एफआईआर में कहा गया कि रविवार तड़के कॉन्स्टेबल संदीप सादे कपड़ों में ड्यूटी के दौरान नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे. इस दौरान उसकी मुलाकात सहकर्मियों कॉन्स्टेबल राम और सचिन से हुई, जो ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे. राम ने ड्यूटी आवर्स के बारे में पूछा, जिस पर संदीप ने बताया कि वह एसएचओ के निर्देश पर सादे कपड़ों में ड्यूटी पर थे, क्योंकि उनके बीट क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं.
आपत्ति जताने से शुरू हुआ मामला: कॉन्स्टेबल राम ने एफआईआर में कहा, जैसे ही तीनों नांगलोई रेलवे रोड की ओर बढ़ने लगे, उन्होंने एक सरकारी स्कूल के पास सफेद कार खड़ी देखी, जिसके अंदर दो लोग शराब पी रहे थे. उनमें से एक की पहचान धर्मेंद्र उर्फ भांडरे के रूप में हुई, जो वीणा एन्क्लेव का निवासी है. चूंकि मैं पहले नांगलोई पुलिस स्टेशन में तैनात था, इसलिए धर्मेंद्र को जानता था. जब संदीप ने दोनों के सड़क पर शराब पीने पर आपत्ति जताई, तो धर्मेंद्र चिल्लाया. आप हमारे निजी मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं. आपकी हिम्मत कैसे हुई?. संदीप ने धर्मेंद्र और रजनीश को पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा, लेकिन दोनों अपनी कार में नांगलोई रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगे.
आरोपी ने कॉन्स्टेबल को मारने को कहा:इस पर संदीप ने अपनी मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया. वहीं, कॉन्स्टेबल राम और सचिन भी उनके पीछे चले गए. जाट धर्मशाला के पास पहुंचने के बाद धर्मेंद्र ने गाड़ी धीमी की और तीनों पुलिसकर्मियों के करीब आने का इंतजार करने लगा. रजनीश ने कहा भाई, चलो संदीप को खत्म कर दें. जैसे ही वह कार के पास पहुंचे, संदीप ने आरोपियों से अपना वाहन रोकने के लिए कहा, लेकिन धर्मेंद्र ने अपनी कार से उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. धर्मेंद्र ने संदीप को तब घसीटना बंद किया, जब उसकी कार दूसरी कार से टकरा गई.