उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कई पूर्व सैन्य अधिकारी बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा बढ़ा रही कुनबा - लोकसभा चुनाव

Former Army Officers Join BJP in Haldwani बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता जोत सिंह बिष्ट, आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा था. इसके बाद पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने भी बीजेपी में घर वापसी की. अब कई पूर्व सैन्य अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 29, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 4:05 PM IST

पूर्व सैन्य अधिकारी बीजेपी में शामिल

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही अपना जनाधार लगातार बढ़ा रही है. कई दिनों से लोग अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी में काफी संख्या में कई पूर्व सैन्य अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए. जिन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने सदस्यता दिलाई.

दरअसल, हल्द्वानी के कुमाऊं बीजेपी संभाग कार्यालय में कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी सदस्यता अभियान के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने सभी पूर्व सैन्य अधिकारियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है.

बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सैन्य अधिकारी

उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है, निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इसी के तहत आज पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है, जिससे बीजेपी और मजबूत हुई है. पूर्व सैन्य अधिकारियों का बीजेपी में शामिल होना, ये दर्शाता है कि बीजेपी अच्छा काम कर रही है.

पूर्व सैन्य अधिकारी बीजेपी में शामिल

वहीं, सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. गौर हो कि कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. लिहाजा, अब बीजेपी ने अपना सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में कई अन्य पार्टियों को छोड़कर लोग बीजेपी से जुड़ने जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 29, 2024, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details