खूंटी:जिले के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए जिला प्रशासन सजग नजर आ रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पेरवाघाघ वॉटरफॉल में व्यापक विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इस प्राकृतिक रूप से समृद्ध व मनमोहक स्थल को पर्यटकों के लिए बेहतर आकर्षक व सुविधाजनक बनाने के लिए कई निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. वहीं, पंचघाघ फॉल के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार है. नए साल से पंचघाघ भी सुविधाओं से लैस होगा.
तमाम सुविधाओं से लैस होगा पेरवाघाघ फॉल
पेरवाघाघ जलप्रपात का दिन में घूमने के बाद रात्रि विश्राम के इच्छुक पर्यटकों के लिए नाइट स्टे गेस्ट हाउस का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव भी जिला प्रशासन कर रहा है. सुरक्षित सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है. पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार और नदी पार करने के लिए ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटकों को स्वादिष्ट भोजन और आरामदायक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेस्टोरेंट, समुचित पार्किंग व्यवस्था भी कराई जाएगी.
पर्यटन विभाग द्वारा पेरवाघाघ में बंबू, कॉटेज व सुरक्षा उपकरण के साथ नाव की भी व्यवस्था की जाएगी. करीब आठ करोड़ की लागत वाली इस निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य पेरवाघाघ जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. इन सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.