राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मरू महोत्सव 2024 का तीसरा दिन रेगिस्तानी जहाजों के नाम रहा, वायु सैनिकों की ड्रिल ने किया मंत्र मुग्ध - वायु सैनिकों की ड्रिल

Maru Mahotsav 2024- मरु महोत्सव के तीसरे दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. महोत्सव में एयर वॉरियर ड्रिल, पणिहारी मटका रेस, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता समेत कई आयोजन हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 10:44 PM IST

जैसलमेर. देश दुनिया भर में मशहूर मरु महोत्सव के तीसरे दिन रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पर्धाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. मरु महोत्सव में वायु सैनिकों के पराक्रम और कलात्मक शौर्य प्रदर्शन ने सबको अचंभित कर दिया. इसके साथ ही लोक कलाकारों की ओर से दी गई मनोहारी प्रस्तुतियों ने भी महोत्सव में आए मेहमानों को अभिभूत कर दिया.

एयर वॉरियर ड्रिल का आयोजन : एयरफोर्स के जाबांजो की ओर से एयर वॉरियर ड्रिल की रोमांचक प्रस्तुति दी गई. इसे देखकर सभी दर्शक अचंभित रह गए. आकाशवीरों ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलो वजनी राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया. एयर वॉरियर ड्रिल में विभिन्न फोर्मेशन ने सभी दर्शकों को चकित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-मरु महोत्सव 2024 : डेजर्ट फेस्टिवल के रंग में डूबी स्वर्ण नगरी, निकली भव्य शोभा यात्रा

पणिहारी मटका रेस रही रोचक :महोत्सव के दौरान महिलाओं के मध्य पणिहारी मटका रेस का भी आयोजन किया गया. इसमें महिलाएं अपने सिर पर पानी से भरा मटका रखकर रेस लगाती नजर आई. इस प्रतियोगिता में जैसलमेर की कविता पहले स्थान पर रहीं. फ्रांस की गेवेना एलेन द्वितीय और 35वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल की माया राठौड़ तृतीय स्थान पर रहीं.

महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरुष और महिलाओं के बीच रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता हुई, इसमें दोनों टीमों ने अपने दम दिखाया. भारतीय एवं विदेशी पुरूष टीम में भारतीय टीम लगातार दोनों राउंड जीतकर पहले स्थान परह रही. विदेशी एवं भारतीय महिला टीम में विदेशी महिला टीम विजयी रही.

सजे-धजे ऊंटों ने मोहा मन :महोत्सव में ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सजे-धजे ऊंटों ने सबका मन मोह लिया. सीमा सुरक्षा बल के कंवराज सिंह का ऊंट प्रथम, गिरधर राम का ऊंट द्वितीय ओर होटल रॉयल डेजर्ट सफारी के चेनाराम का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा.

इसे भी पढ़ें-Maru Mahotsav 2023 : रेगिस्तानी जहाज के नाम रहा महोत्सव का तीसरा दिन, सजे-धजे ऊंट रहे आकर्षण का केंद्र

शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता :महोत्सव में शान-ए-मरूधरा प्रतियोगिता भी रोचक रही एवं सभी दर्शकों ने उत्साह से देखा. इसमें जेठुसिंह प्रथम, आर.पी. सिंह द्वितीय और राजेन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर विजेता रहे. वहीं, जिला कबड्डी संघ बनाम पर्यटक की टीम के बीच शानदार कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. इसमें जिला कबड्डी संघ की टीम विजेता रही. जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

गड़ीसर सरोवर पर हुआ योग कार्यक्रम :मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की कड़ी में प्राचीन गड़ीसर सरोवर पर योगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयुर्वेद विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को योग की विभिन्न क्रियाएं करवाई. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबाबू की ओर से सभी योग साधकों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया गया. आयुर्वेद चिकित्सकों ने योग के महत्व के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग करें. उन्होंने कहा कि योग की क्रियाओं से मनुष्य सदैव प्रसन्नचित एवं स्वस्थ रहता है.

कैमल पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल की टीम रही विजेता :मरू महोत्सव के अवसर पर कैमल पोलो मैच का भी आयोजन हुआ. भारतीय कैमल पोलो संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में कैमल पोलो संघ की टीम व सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच खेले गए पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल एवं कैमल पोलो संघ की टीम बराबर रही, लेकिन पैनल्टी शूट में सीमा सुरक्षा बल की टीम ने दो गोल दाग कर विजय प्राप्त की.

Last Updated : Feb 23, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details