बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ने ट्रक में मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग जख्मी, 2 की हालत गंभीर - ACCIDENT IN VAISHALI

वैशाली में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ने ट्रक में टक्कर मार दी. जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. पढ़ें...

Accident in Vaishali
वैशाली में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 2:01 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई. बस ने एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कई यात्री जख्मी हो गये. यह सभी श्रद्धालु नेपाल के विराटनगर से महाकुंभ स्नान के लिए आये थे. श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ ये हादसा महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर-23 के पास हुआ.

बस ने चलती ट्रक में मारी टक्कर: बस ने एक चलती ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादस के दौरान बस में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे. सभी 17 फरवरी को नेपाल से निकले थे. यात्रा के दौरान उन्होंने गोरखपुर, अयोध्या में महाकुंभ स्नान और वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. वापसी यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ.

आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी:गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठीने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई थी. सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया. जहां दो श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर है, बाकी सभी खतरे से बाहर हैं.

श्रद्धालुओं की बस ने ट्रक में मारी टक्कर (ETV Bharat)

"महाकुंभ स्नान करने के बाद सभी श्रद्धालु अपने घर नेपाल के विराटनगर लौट रहे थे. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर-23 के पास चलती ट्रक में पीछे से श्रद्धालुओं की बस ने मार दी."-अभिषेक त्रिपाठी, थानाध्यक्ष गंगाब्रिज

अररिया-नेपाल के रहने वाले है श्रद्धालु: घायलों में अररिया के चिकनीघात गांव की गौरी देवी और उनके पति माधव राजभर शामिल हैं. अन्य घायल नेपाल के निवासी हैं. इनमें शिवनाथ साह, सुंदर देवी, इंदिरा साह, राधा साह, सावित्री साह और सीमा चौधरी प्रमुख हैं. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने बस 2 लाख 10 हजार रुपए में रिजर्व की थी. प्रत्येक श्रद्धालु ने 6 हजार रुपये दिए थे.

"सभी 17 फरवरी को नेपाल से निकले थे. यात्रा के दौरान हमने गोरखपुर, अयोध्या में महाकुंभ स्नान और वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन किया. हमने बस 2 लाख 10 हजार रुपए में रिजर्व की थी. प्रत्येक श्रद्धालु ने 6 हजार रुपये दिए थे."-श्रद्धालु

पढ़ें-80 साल की बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म, महाकुंभ नहाने गया था पीड़िता का परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details