राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहले महाकुंभ में मंत्रिपरिषद ने किया स्नान, बाद में सीएम की अध्यक्षता हुई बैठक, पुजारियों को मिली बड़ी सौगात - CABINET MEETING IN PRAYAGRAJ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें देवस्थान से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.

cabinet meeting in Prayagraj
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2025, 8:14 PM IST

प्रयागराज/ जयपुर:महाकुम्भ में संगम स्थल पर स्नान के बाद राजस्थान मंडपम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गई. इस बैठक में देवस्थान विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए.

पुजारियों को मिली बड़ी सौगात:मंत्रिपरिषद की बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 मंदिरों एवं आत्म निर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना कर दिया गया. अब इस कार्य के लिए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह दिया जाएगा. एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

पढ़ें: महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक, एमपी के सीएम के साथ भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई डुबकी

मंदिरों के विकास के लिए 101 करोड़ रुपए दिए:देवस्थान विभाग के प्रबंधित और नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों तथा आत्मनिर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिए 101 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते हुए इनकी वास्तविक संख्या पता कर इन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा. जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इन निर्णय की स्वीकृति भी मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details