खूंटी:जिले के तोरपा में बच्चों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दर्जनों बच्चें घायल हो गए हैं. हालांकि गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. बच्चों के सिर और मुंह में चोट लगी है. यह घटना लगभग 9 बजे के आसपास रनिया थाना क्षेत्र के पास मरचा मोड़ की है.
जानकारी के अनुसार रनिया स्थित एएसके पब्लिक स्कूल लगभग 80 से 90 बच्चों को लेकर बसिया के बाघमुंडा जलप्रपात पिकनिक मनाने गए थे. पिकनिक से लौटने के दौरान बस रनिया के भालू टोली के पास एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दर्जनों बच्चें घायल हो गए. स्थनीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को तोरपा स्थित रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चों का इलाज चल रहा है.
इलाज कर रहे डॉक्टर कुमार अनिकेत ने बताया कि तीन घायल बच्चों अनुष्का तोपनो 10 वर्ष, जिदन होरो 13 वर्ष, कृष्णया सुरीन 13 वर्ष को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, घायल बच्चों में आदर्श कंडुलना 8 वर्ष, मुन्ना साहू 12 वर्ष, फ्रांसिस पूर्ति एलकेजी 6 वर्ष, जोहन नाग मुंडा 9 वर्ष, अनीश कच्छप 9 वर्ष, युवराज सिंह 4 वर्ष, अर्पित भेंगरा 8 वर्ष, अनुपम हेमरोम 12 वर्ष, सफीना गुड़िया 11 वर्ष, अल्फा बारला 9 वर्ष, असरन मुंडू 10 वर्ष व मंजूषा कुमारी 13 वर्ष शामिल है.