उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में पटाखों से झुलसे कई बच्चे, उपचार के लिए हॉस्पिटल में किया भर्ती - CHILDREN SCORCHED BY FIRECRACKERS

रामनगर में दीप पर्व की रात पटाखों से कई लोग झुलस गए. वहीं घायलों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रही.

Ramnagar Hospital
रामनगर संयुक्त चिकित्सालय (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 12:37 PM IST

रामनगर:दीपावली के दिन आतिशबाजी करते हुए कई बच्चे झुलस गए. पटाखों की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्चे के साथ ही 5 से ज्यादा झुलस गए. जिनका उपचार रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है. वहीं आतिशबाजी करते समय झुलस कर घायल होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रही.

पटाखे जलाते समय झुलसे कई लोग:बता दें कि प्रदेश में 30 और 1 नवंबर को दीपावली पर्व मनाया गया. कुछ लोगों ने 30 नवंबर को दीपावली पर्व मनाया तो कुछ लोगों द्वारा 1 नवंबर को पर्व मनाया गया. रामनगर क्षेत्र में दीपावली के जश्न के दौरान पटाखों से कई लोग झुलस कर घायल हो गए. वहीं दीपावली के पर्व पर रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र में 6 से ज्यादा बच्चे और लोग पटाखों की चपेट में आने से झुलस गए. वहीं जानकारी देते हुए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर तोहिर ने बताया कि रामनगर के अलग-अलग क्षेत्र में दो दिनों तक दीपावली मनाई गई. उन्होंने बताया कि दो दिनों में 8 से 9 केस पटाखे जलाते समय झुलसने के सामने आए. घायलों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों की रही.

परिजनों ने तत्काल हॉस्पिटल में किया भर्ती:जिसमें एक मामला सल्ट क्षेत्र का है, जबकि अन्य सभी रामनगर व आसपास के क्षेत्र के हैं. उन्होंने बताया कि इसमें एक 6 वर्षीय बालक भी है,जो पटाखे की चिंगारी से झुलस गया था. उसके साथ ही पांच से ज्यादा अन्य युवा भी किसी ना किसी तरह पटाखे जलाते समय झुलस गए थे. तोहिर ने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है.
पढ़ें-दिवाली में जमकर निकाला 'दिवाला', उत्तराखंड में 60 जगहों पर लगी आग, 58 लाख हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details