बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में जंगली फल खाने से 6 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती - children fall Ill In Nawada - CHILDREN FALL ILL IN NAWADA

Children Fall Ill In Nawada: नवादा में जंगली फल खाने की वजह से आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति बेहतर है.

नवादा में बच्चों की बिगड़ी तबीयत
नवादा में बच्चों की बिगड़ी तबीयत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 10:33 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा के शिव नगर गोनवां मुहल्ले में जंगली फल खाने से 6 बच्चों की हालत बिगड़ गयी है. सभी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद परिजनों के साथ आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया.

इन बच्चों की तबीयत खराब: जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी है, उनमें मिथुन मांझी का पुत्र विकास कुमार (10), कमलेश मांझी का पुत्र लक्षण कुमार (8), रविंद्र मांझी का पुत्र रौशन कुमार (6), असरफी मांझी का पुत्र प्रदीप कुमार (5) और संदीप कुमार (8) और सारजन मांझी का पुत्र आशिक कुमार (12) शामिल है.

बच्चों ने खाया था जंगली फल: बताया गया कि शिवनगर गोनवां मुहल्ले में सरकारी आईटीआई के पास नर्सरी में सभी बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान जंगली फल पर नजर पड़ी और पका हुआ देख सभी ने खा लिया. जंगली फल खाने के थोड़ी देर बाद एक-एक कर सभी बच्चे उल्टी करने लगे और फिर धीरे-धीरे बेहोश होने लगे. सभी के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

खतरे से बाहर स्थिति:अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है. हालांकि इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि 'फिलहाल बच्चों की स्थिति इलाज के बाद ठीक है, बच्चे खतरे से बाहर हैं. सभी बच्चों का आवश्यक उपचार किया जा रहा है.'

"खेलने के दौरान बच्चों ने जंगली फल खा लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ी गई. बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है."-तनिक मांझी, स्थानीय

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में कृमि की दवा खाने से 150 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details