नवादा: बिहार के नवादा के शिव नगर गोनवां मुहल्ले में जंगली फल खाने से 6 बच्चों की हालत बिगड़ गयी है. सभी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद परिजनों के साथ आस-पास के इलाके में कोहराम मच गया.
इन बच्चों की तबीयत खराब: जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी है, उनमें मिथुन मांझी का पुत्र विकास कुमार (10), कमलेश मांझी का पुत्र लक्षण कुमार (8), रविंद्र मांझी का पुत्र रौशन कुमार (6), असरफी मांझी का पुत्र प्रदीप कुमार (5) और संदीप कुमार (8) और सारजन मांझी का पुत्र आशिक कुमार (12) शामिल है.
बच्चों ने खाया था जंगली फल: बताया गया कि शिवनगर गोनवां मुहल्ले में सरकारी आईटीआई के पास नर्सरी में सभी बच्चे खेल रहे थे, उसी दौरान जंगली फल पर नजर पड़ी और पका हुआ देख सभी ने खा लिया. जंगली फल खाने के थोड़ी देर बाद एक-एक कर सभी बच्चे उल्टी करने लगे और फिर धीरे-धीरे बेहोश होने लगे. सभी के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया.