रांची:विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के नामांकन का सिलसिला जारी है. आज कई नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान नेताओं ने अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया. साथ ही कई बड़े नेता अपने समर्थन में लोगों से वोट मांगते नजर आए.
आज नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में बीजेपी के समीर उरांव का नाम भी शामिल है. उन्होंने गुमला जिले के विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया. उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची और लोगों से उनके लिए वोट मांगा.
पलामू में 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
वहीं पलामू के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने वालों में पांकी विधानसभा क्षेत्र से नीतीश कुमार लोकहित अधिकार पार्टी के विश्वनाथ साव का नाम शामिल है. वहीं डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय ललन चौधरी, महेश साव, दिलीप सिंह नामधारी ने नामांकन दाखिल किया है. सीपीआई के रुचिर तिवारी ने भी नामांकन दाखिल किया है.
बिश्रामपुर विधानसभा सीट से अनिल मिस्त्री, राजीव रंजन पांडेय और जागृति ने नामांकन दाखिल किया है. तीनों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है. हुसैनाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमलेश सिंह, राष्ट्रीय समानता दल के अशोक कुमार मेहता, जबकि अमरजीत कुमार और नरेश कुमार पासवान ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
गढ़वा से भाजपा उम्मीदवार सत्येंद्रनाथ तिवारी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. सत्येंद्रनाथ तिवारी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. वहीं, हुसैनाबाद से भाजपा उम्मीदवार कमलेश सिंह के समर्थन में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हुए.
तेजस्वी यादव ने मांगा वोट
चतरा में राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश ने नामांकन दाखिल किया. उनकी नामांकन सभा में शामिल होने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव चतरा पहुंचे. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे.