लोहरदगा/खूंटी/गोड्डा /लातेहार/जमशेदपुर/कोडरमा: राजनीतिक दृष्टिकोण से गुरुवार का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव और आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने लोहरदगा सीट के लिए नामांकन किया. इसके अलावा कई और प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया है. लोहरदगा विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस और आजसू पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए महत्वपूर्ण बातें कही है.
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त हैं. रामेश्वर उरांव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल के दौरान जो काम किया है, उसके बाद जनता इस बार उन्हें फिर एक बार मौका जरूर देगी. लोहरदगा के विकास के साथ-साथ राज्य में आम जनता से जुड़ी हुई योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सरकार ने बेहतर काम किया है, उन्होंने क्षेत्र के विकास को लेकर प्राथमिकता दी है. लोगों की जरूरत को समझा था इसके साथ-साथ आम आदमी के विकास को लेकर कई काम किए गए हैं, इस बार भी वह भारी बहुमत से चुनाव में जीत हासिल करेंगे
वहीं मीडिया से बात करते हुए आजसू पार्टी की प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा कि पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के अधूरे सपने को पूरा करने को लेकर वह जनता के बीच चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता का साथ उन्हें जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि मौजूद विधायक ने जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं किया, ऐसे में इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नीरू शांति भगत ने कहा कि इस बार चुनाव में उन्हें जीत जरूर मिलेगी.
जनजातियों के लिए सुरक्षित खूंटी और तोरपा विधनसभा सीट के लिए भाजपा झामुमो सहित कई अन्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. झामुमो के सुदीप गुड़िया, भाजपा के कोचे मुंडा और खूंटी सीट से भाजपा के नीलकंठ सिंह मुंडा ने नामांकन के दौरान अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन किया. नामांकन के दौरान उमड़ी भारी भीड़ से एक ओर जहां प्रत्याशी गदगद नजर आए. वहीं दूसरी ओर उनके समर्थक अभी से ही जीत का दावा करने लगे हैं.
ज्ञात हो कि खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा पर भाजपा नेतृत्व ने छठी बार भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं तोरपा सीट से विधायक कोचे मुंडा भाजपा प्रत्याशी के रूप में फिर से चुनावी अखाड़े में हैं. झामुमो के सुदीप गुड़िया दूसरी बार उन्हें टक्कर देने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. 2019 के चुनाव में कोचे मुंडा ने सुदीप गुड़िया को पराजित किया था.
खूंटी सीट से नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे नीलकंठ सिंह मुंडा ने नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ सड़को पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए आयोजित सभा स्थल पहुंचे. इससे पूर्व उन्होने पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय नेतृत्व वालों ने उम्मदीवार बनाया है. सहज उपलब्ध होकर जनता के बीच में रहना पहली प्राथमिकता है और क्षेत्र का विकास लोगों के बीच में रहकर होगा.
वहीं तोरपा सीट के भाजपा उम्मदीवार कोचे मुंडा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें फिर से मौका दिया है और जो अधूरा रह गया है उसे पूरा करेंगे. वहीं कोचे मुंडा के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर खड़े झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने जल जंगल की बात कही. उन्होंने कहा कि उनके लिए भाजपा के उम्मदीवार कोचे मुंडा इस बार कोई चुनौती नहीं है. इस बार झामुमो का तोरपा में अच्छा प्रदर्शन रहेगा.
भाजपा के अमित मंडल ने गोड्डा से और कांग्रेस की दीपिका पांडेय ने महगामा से पर्चा भरा. दोनों ने कहा कि उन्हें जीत का आशीर्वाद मिलेगा. गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महगामा अनुमंडल कर्यालय में नामांकन किया, वहीं गोड्डा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप मे विधायक अमित मंडल ने नामांकन किया है.
नामांकन के बाद अमित मंडल ने कहा कि उन्होने पिछले कोरोना काल में जो लोगो की सेवा की है, साथ ही क्षेत्र में जो लगातार लोगों के साथ संपर्क में रहा. विश्वास है कि उन्हें तीसरी बार जनता आशीर्वाद देगी. यहां मुकाबला अच्छाई और बुराई के बीच है. वहीं कांग्रेस की महगामा विधायक व मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने नामांकन के बाद कहा कि उन्होंने महगामा की जनता की लगतार सेवा की है.