बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर, नौकरी-रोजगार को लेकर रहेगी नजर

19 नवंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक है. जिसमें कई एजेडों पर मुहर लगेगी. नौकरी-रोजगार पर सबकी नजर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. कैबिनेट विभाग की ओर से इस बाबत लेटर भी जारी कर दिया गया है. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में यह बैठक होगी. जानकारी के अनुसार शाम 4.00 बजे से बैठक शुरू होगी.

नौकरी-रोजगार को लेकर रहेगी नजर :नीतीश सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 12 लाख नौकरी देने का वादा किया है. अभी 7 लाख नौकरी और दिया जाना है. ऐसे में हर कैबिनेट में नौकरी-रोजगार को लेकर नजर रहती है कि नीतीश सरकार क्या फैसला लेगी. इस बार भी बैठक में नौकरी रोजगार पर सबकी नजर रहेगी.

कैबिनेट विभाग की ओर से निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

DA में 3 प्रतिशत का इजाफा :पिछले सप्ताह 14 नवंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में 38 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. जिसमें सरकारी कर्मियों और पेंशन भोगियों के DA में 3 प्रतिशत का इजाफा करने का निर्णय लिया गया था. जिससे महंगाई भत्ता 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया. इसका लाभ सातवें वेतनमान वाले कर्मियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा.

पटना पुलिस में 153 पदों के सृजन की स्वीकृति :इसके अलावा पटना में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को ठीक करने के लिए डीएसपी के तीन पद, इंस्पेक्टर के तीन पद, दारोगा के 9 पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 एवं सिपाही के 120 पदों समेत कुल 153 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी.

नीतीश कैबिनेट की फाइल फोटो. (ETV Bharat)

पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटकर पदों का सृजन: साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर के अपर जिला दंडाधिकारी का एक पद तथा बिहार समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के 19 पद, बिहार वाहन चालक संवर्ग के 8 पद तथा बिहार कार्यालय परिचारी संवर्ग के 14 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई. नगरीय प्रशासन को सशक्त एवं सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न स्तर के कुल 210 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी. पटना सदर अंचल को चार भागों में पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंंचल एवं दीदारगंज कार्यालय के लिए विभिन्न कोटि के कुल 60 नए पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई थी.

पुनौरा धाम पर विशेष नजर :पुनौरा धाम मंदिर के आसपास नए पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67175 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी. इसी तरह कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गये थे.

ये भी पढ़ें :-

20 हजार करोड़ रुपये से चकाचक होंगी गांव की सड़कें, नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर

नीतीश कैबिनेट ने बढ़ाया 3% DA, बिहार के सरकारी कर्मियों और पेशनर्स को सौगात

बिहार पुलिस के सभी IO को दिया जाएगा लैपटॉप और स्मार्टफोन, कैबिनेट में 22 एजेंडों पर मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details