बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में होगा मेट्रो ट्रेन का निर्माण, जमालपुर रेल इंजन कारखाना में होगा मेंटेनेंस - Bihar Metro - BIHAR METRO

Jamalpur Rail Engine Factory: मेट्रो रेल के जीएम द्वारा जमालपुर रेल कारखाना का निरीक्षण किया गया था. जिसके बाद ये तय किया गया कि जमालपुर रेल इंजन कारखाना को मेट्रो रेल निर्माण का वर्क लोड मिल जाता है तो पूर्व से वर्क लोड का अभाव झेल रहे जमालपुर रेल इंजन कारखाना को संजीवनी मिल जाएगी. जमालपुर में बनी मेट्रो ट्रेन दरभंगा, भागलपुर और कई जगह चलेगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 2:30 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला के लौहनगरी जमालपुर रेल इंजन कारखाना में अब मेट्रो ट्रेन का निर्माण होगा. जमालपुर रेल इंजन कारखाना में निर्मित मेट्रो ट्रेन बिहार के 4 शहरों में सरपट दौड़ेगी. जिसमे दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर शामिल है. जिसको लेकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कवायद शुरू कर दी है.

पहले फेज में पटना मेट्रो ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य: राजधानी पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. 2025 में राजधानी पटना में मेट्रो रेल चलाने का लक्ष्य रखा गया है. पटना में मेट्रो रेल के परिचालन से पूर्व मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो ट्रेन के रखरखाव और मेंटेनेंस को लेकर जगह की तलाश शुरू कर दी है.

जमालपुर कारखाना करेगा मेंटेनेंस (ETV Bharat)

जमालपुर रेल कारखाना का दौरा: मेट्रो ट्रेन के रखरखाव को लेकर मेट्रो रेल के जीएम ने जमालपुर रेल कारखाना का दौरा किया. वहीं उन्होंने इसकी उपयोगिता की तहकीकात की है. मेट्रो रेल के जीएम द्वारा जमालपुर रेल कारखाना में पटना के मेट्रो ट्रेन का रखरखाव और मेंटेनेंस की सहमति मिल गई है. रेलवे बोर्ड से आदेश प्राप्त होते ही इसकी जिम्मेदारी जमालपुर रेल इंजन कारखाना को सौंप दी जाएगी.

4 शहरों में मेट्रो चलाने की स्वीकृति: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में सूबे के चार शहर भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में मेट्रो ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही इसका डीपीआर बनाने का आदेश निर्गत हो गया है. रेल के उपक्रम राइट्स ने इन चार शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए स्थलीय निरीक्षण के साथ डीपीआर बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है.

जमालपुर में बनेगा मेट्रो ट्रेन (ETV Bharat)

जमालपुर रेल इंजन कारखाना का विस्तार: बिहार में मेट्रो ट्रेन के परिचालन और रखरखाव को लेकर कोलकाता मेट्रो रेल के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जमालपुर रेल इंजन कारखाना के कारीगरों के हुनर का डंका भारतीय रेल में पूर्व से ही बजता रहा है. जमालपुर रेल इंजन कारखाना मेट्रो रेल के मेंटेनेंस और निर्माण के लिए पूरी तरह सक्षम है. इसके लिए यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा.

पढ़ें-पटना के अलावा बिहार के 4 और शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने लगाई मुहर, यहां देखें किन शहरों को मिली प्राथमिकता? - Nitish Cabinet Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details