झज्जर :हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान लगातार जारी है. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है इस बीच ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट निशानेबाज़ मनु भाकर ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया है.
मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट :देश की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने अपने जीवन में एक अलग टाइप का डेब्यू किया है. मनु भाकर ने झज्जर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर पहली बार मतदान किया है. सुबह सवेरे मनु भाकर झज्जर के गोरिया के पोलिंग बूथ पहुंची और परिवार के साथ वोट डाला. फर्स्ट टाइम वोट डालने की खुशी मनु भाकर के चेहरे से अलग ही झलक रही थी. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देश के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे देश के विकास में वे अपना योगदान दे सकें.
मनु ने क्या कहा ? :मनु भाकर ने वोट डालने के बाद कहा कि अपने वोट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. मुझे लगता है कि युवा होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपना वोट डालें और जो भी आपको बेस्ट कैंडिडेट लगता है उसके लिए वोट करें क्योंकि हमारे छोटे-छोटे कदम भी हमें बड़ी ऊंचाइयों तक ले जाते हैं. मुझे पहली बार वोट करने का मौका मिला. मैं काफी उत्साहित थी. उन्होंने कहा कि वे पहले भी परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर आई थी लेकिन तब उन्हें वोटिंग के प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.