हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट, चेहरे पर दिखी जबर्दस्त स्माइल, जानिए क्या कहा ? - Manu Bhaker Vote for Election - MANU BHAKER VOTE FOR ELECTION

ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने पहली बार अपना वोट डाला. जानिए वोट देने के बाद मनु भाकर ने लोगों को क्या संदेश दिया है.

Manu Bhaker Cast her Vote for first time in Haryana Assembly Election 2024
मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2024, 1:19 PM IST

झज्जर :हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान लगातार जारी है. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है इस बीच ओलंपिक में डबल मेडलिस्ट निशानेबाज़ मनु भाकर ने अपने परिवार के साथ जाकर मतदान किया है.

मनु भाकर ने फर्स्ट टाइम डाला वोट :देश की डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने अपने जीवन में एक अलग टाइप का डेब्यू किया है. मनु भाकर ने झज्जर के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर पहली बार मतदान किया है. सुबह सवेरे मनु भाकर झज्जर के गोरिया के पोलिंग बूथ पहुंची और परिवार के साथ वोट डाला. फर्स्ट टाइम वोट डालने की खुशी मनु भाकर के चेहरे से अलग ही झलक रही थी. वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने देश के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे देश के विकास में वे अपना योगदान दे सकें.

मनु ने क्या कहा ? :मनु भाकर ने वोट डालने के बाद कहा कि अपने वोट का इस्तेमाल करना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. मुझे लगता है कि युवा होने के नाते हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपना वोट डालें और जो भी आपको बेस्ट कैंडिडेट लगता है उसके लिए वोट करें क्योंकि हमारे छोटे-छोटे कदम भी हमें बड़ी ऊंचाइयों तक ले जाते हैं. मुझे पहली बार वोट करने का मौका मिला. मैं काफी उत्साहित थी. उन्होंने कहा कि वे पहले भी परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर आई थी लेकिन तब उन्हें वोटिंग के प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा की सभी 90 सीटों पर कौन जीतेगा चुनावी "दंगल", जानिए क्या है पूरे समीकरण ?

ये भी पढ़ें :एक क्लिक में जानिए हरियाणा चुनाव के तमाम बड़े दिग्गज चेहरे जिन पर रहेगी सबकी नज़र

ये भी पढ़ें :मतदान के बीच हरियाणा में चार जगहों पर झड़प, हिसार में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चले लात घूंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details