नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पेरिस ओलिंपिक में देश के लिए डबल ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाली हरियाणा की धाकड़ गर्ल मनु भाकर ने आज केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान मनु भाकर को उपलब्धि पर गुलदस्ता दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान मनु भाकर के माता-पिता भी मौजूद थे.
मनोहर लाल खट्टर से मिली मनु भाकर :हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से मुलाकात का वीडियो भी शेयर किया है. मुलाकात के बाद मनु भाकर ने बात करते हुए कहा है कि वे इससे पहले भी मनोहर लाल खट्टर से मिल चुकी हैं. ओलंपिक में जाने से पहले भी उन्होंने मनोहर लाल से मुलाकात की थी. खट्टर ने इस दौरान उन्होंने शुभकामनाएं दी थी. उनसे मुलाकात के बाद काफी अच्छा लगता है और वे मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा है कि वो भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी.
"कुछ भी असंभव नहीं" :वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मनु भाकर से मुलाकात के बाद बोलते हुए कहा है कि पेरिस ओलंपिक में देश का मान बढ़ाने वाली बेटी मनु भाकर से मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी है. मनु ने अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों से ये साबित कर दिया है कि अगर आप लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं तो असंभव कुछ भी नहीं. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए असीम शुभकामनाएं