नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी नेउत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले वह दो बार इस सीट से लगातार सांसद रह चुके हैं. मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं. तिवारी पेशे से अभिनेता के साथ-साथ गायक भी हैं. आखिर क्या ख़ास वजह रही की पार्टी ने उन्हें तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. आगे वह किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे? इन तमाम बातों को लेकर ETV भारत ने मनोज तिवारी से खास बातचीत की.
सवाल:भाजपा ने तीसरी बार उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा, आप पर विश्वास जताने की क्या खास वजह रही?
जवाब: हमारे सभी सांसदों ने दिल्ली के अंदर अच्छा कार्य किया है. मुझे फिर से एक बार चुनाव लड़ने को कहा गया. मैं पार्टी को धन्यवाद करता हूं. शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करता हूं और क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करता हूं, जिन लोगों ने मुझे लगातार इतना प्यार दिया है. इस बार भी बीजेपी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट जीतने के साथ-साथ दिल्ली की सातों सीटों पर ऐतिहासिक विजय दिलाएंगे. मुझे पार्टी जहां-जहां भेजेगा चुनाव प्रचार के लिए मैं सभी जगह अपना योगदान दूंगा और पार्टी के लिए प्रचार करूंगा.
सवाल:आप पिछले दो बार से लगातार सांसद हैं. कौन-कौन से वायदे अपने पूरे किए है क्या बड़ी उपलब्धियां रही क्षेत्र के विकास की?
जवाब: हमारे क्षेत्र में कई चीजे पहली बार हुई है. हमारे लोसकभा क्षेत्र में रेलवे लाइन तो गुजरती थी, लेकिन रेलवे स्टेशन नहीं था. हम लोग इसे बना कर दिए हैं. हमारे क्षेत्र में कोई सेंट्रल स्कूल नहीं था, हमने सेंट्रल स्कूल दिया है. इसके अलावा पहली बार हमारे क्षेत्र में देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड बना है. जो सहारनपुर, हरिद्वार होते हुए देहरादून की दूरी को काम करता है. 400 केवी का पावर स्टेशन पहली बार हमारे लोकसभा क्षेत्र में बना. पहली बार सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता शुरू हुई, तमाम काम हमने पिछले 10 सालों में अपने कार्यकाल में किए हैं. इसके साथ ही कन्वेंशन सेंटर भी हमारे क्षेत्र में बना है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं यह सब चीज पहली बार हमारे क्षेत्र में हुई है.
सवाल: अब किन मुद्दों और वायदों के साथ तीसरी बार जनता के बीच जाएंगे, क्षेत्र के अब कौन सी बड़ी समस्या आपकी प्राथमिकता में है?