नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बने सियासी माहौल के बीच गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के नाम का जिक्र भी किया. अब इसको लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल की निंदा की. उन्होंने कहा केजरीवाल उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को इतनी नफरत करते हैं कि इसका बहुत बार उदाहरण मिल चुका है.
मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि आप और अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों से कितनी नफरत करते हैं. आज एक बार फिर केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों को 'फर्जी' कहा. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के लोग दिल्ली में आकर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवा रहे हैं. यह वही केजरीवाल और AAP है जिसने यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों से झूठ बोला और उन्हें कोरोना के दौरान मरने के लिए आनंद विहार भेज दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल जिन्होंने सरेआम कहा था कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग 500 रुपये की टिकट लेकर आते हैं और 5000 रुपये का इलाज करा कर चले जाते हैं.
"हमें भूलना नहीं है आज फिर से अरविंद केजरीवाल ने यह कहा कि यूपी-बिहार के लोग फर्जी वोट बनवा रहे हैं. केजरीवाल फर्जी आप हो सकते हो, फर्जी वादे आपके और आम आदमी पार्टी के हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग ना तो फर्जी विचार रखते हैं और ना तो कभी अपने मन की शुद्धता में कमी आने देते हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग दिल्ली आए हैं जो प्रवासी लोग दिल्ली आए हैं, उन्होंने अपनी मेहनत से पहचान बनाई है. जो यहां रहता है उसका वोट बना आवश्यक है.''-भाजपा सांसद मनोज तिवारी