बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'गरिमा विहीन हो गए हैं प्रधानमंत्री', RJD सांसद ने 'मुजरा' वाले बयान को लेकर PM मोदी को घेरा - MANOJ JHA - MANOJ JHA

MANOJ JHA COUNTER ATTACK: शनिवार को पटना के विक्रम में आयोजित चुनावी सभा में पीएम के लालू परिवार पर वार के बाद अब आरजेडी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी गरिमा विहीन हो गये हैं, पढ़िये पूरी खबर,

पीएम पर पलटवार
पीएम पर पलटवार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 2:15 PM IST

पीएम पर पलटवार (ETV BHARAT)

पटनाःशनिवार को विक्रम में आयोजित चुनावी सभा में पीएम के बयान को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. पीएम के बयान के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम मोदीपर बड़ा हमला किया है. मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी गरिमा विहीन हो गये हैं और विरोधियों को गीदड़भभकी दे रहे हैं. मनोज झा ने प्रधानमंत्री पर लोगों को मुद्दों से भटकाने और गलत बयानबाजी का भी आरोप लगाया है.

'तेजस्वी से क्या परेशानी है':मनोज झा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तेजस्वी यादव को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.क्या कानून पर नियंत्रण आप रख रहे हैं ? प्रधानमंत्री जी आपको तेजस्वी से क्या परेशानी है ? तेजस्वी से बेहतर करने का दावा आपको करना चाहिए. मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल हुआ. ये गीदड़भभकी नहीं चलेगी. मामला बहुत आगे जा चुका है.

'पीएम झूठ बोल रहे हैं':आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गलत बयान बाजी करने का भी आरोप लगाया और कहा कि "प्रधानमंत्री नौकरी के बदले जमीन की बात जो कहते हैं वह गलत कहते हैं. इस मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट है. उसमें साफ लिखा हुआ है इस मामले में. ऐसे में प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं."

"केंद्र की सरकार ने पहले सरकारी नौकरी खत्म कर दी.क्या ये आरक्षण खत्म करना नहीं ? आरक्षण का दायरा बिहार में बढ़ा लेकिन उसे नौवीं अनुसूची मे नहीं डाला गया. जातीय गणना आपने क्यों नहीं की ? PM कहते हैं वो दैवीय रास्ते से आए हैं.बायोलॉजिकल रास्ते से वो नहीं आए. जो दैवीय रास्ते से आया है वो मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है." मनोज झा, राज्यसभा सांसद, आरजेडी
'लठैती की भाषा बोल रहे हैं पीएमः' पीएम के बयान पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी निशाना साधा. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पाटलिपुत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए आए थे. लेकिन उनको अपने किए हुए कामों की याद नहीं रहती है. बिहार आते ही उनको लालटेन की याद आने लगती है. पीए यहां आकर लठैती की भाषा बोल रहे हैं. बिहार की जनता ये स्वीकार नहीं करती है, इस भाषा का जवाब जनता वोट से देगी."

पीएम ने विपक्ष पर साधा था निशानाः दरअसल शनिवार को पीएम मोदी ने चुनावी रैली में लालू एंड फैमिली सहित पूरे विपक्ष पर निशाना साधा था. पीएम ने कहा था कि "जल्द ही नौकरी के बदले जमीन लेनेवालों को जेल भेजा जाएगा. हेलीकॉप्टर से चक्कर लगाने वाले जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे."

ये भी पढ़ेंःक्या चुनाव बाद गिरफ्तार होंगे तेजस्वी? काराकाट में बोले PM मोदी- 'जेल जाने का काउंटडाउन शुरू' - NARENDRA MODI ON TEJASHWI YADAV

'इंडी अलायंस अपने वोट बैंक की गुलामी करें या मुजरा, मोदी SC-ST और OBC के साथ डटकर खड़ा' - PM Modi Mujra Remark

ABOUT THE AUTHOR

...view details