पटनाः बिहार राज्यसभा के 6 सीटों के लिए भाजपा के 2, जदयू के एक और कांग्रेस के एक उम्मीदवारों ने नामांकन करा लिया है. राजद की ओर से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. इसबार पार्टी ने संजय यादव और मनोझ झा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. हालांकि मनोज झा वर्तमान में भी राजद कोटे से राज्यसभा सांसद हैं. इन्हें दोबारा मौका दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया से पुष्टिः राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी पुष्टि कर दी है. इससे पहले ईटीवी भारत ने मनोज झा और संजय यादव को राज्यसभा का उम्मीदवार होने की खबर चलाया थी, जिसपर राजद ने मुहर लगा दी है. मनोज झा और संजय यादव दो ऐसे लोग हैं, जिन्हे राजद ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.
पहली बार राज्यसभा जाएंगे संजय यादवः राजद ने दूसरी बार मनोज झा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का काम किया है. संजय यादव तेजस्वी यादव के निजी सचिव भी रह चुके हैं. उन्हें इस बार राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का घोषणा की गई है. बता दें कि संजय यादव हरियाणा के रहने वाले हैं और लगातार तेजस्वी यादव के साथ रहे हैं. राजनीतिक सलाहकार होने के नाते उन्हें राष्ट्रीय जनता दल ने पहली बार राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है.