बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लगातार गिरती जा रही प्रशांत किशोर की सेहत', CS से मिलकर बोले मनोज भारती- जल्द ध्यान नहीं दिया तो.. - PRASHANT KISHOR

प्रशांत किशोर की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है. मुख्य सचिव से मिलकर मनोज भारती ने कहा कि इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.

Prashant Kishor
अनशन के कारण प्रशांत किशोर की तबीयत ठीक नहीं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2025, 7:36 PM IST

पटना:बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोरका आमरण अनशन जारी है. अस्पताल में रहने बावजूद उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया है, जिस वजह से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. इन सबके बीच जन सुराज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचिव मृत लाला मीणा से मुलाकात कर उनसे रास्ता निकालने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल की ओर से कहा गया है कि छात्रों की समस्या को देखते हुए उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कराई जानी चाहिए.

मुख्य सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल:कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में बुधवार शाम 4 बजे जन सुराज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय पहुंचकर मुख्य सचिव अमृत लाला मीणा से वर्तमान स्थिति पर मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद अफाक अहमद, पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार, सेवानिवृत अधिकारी अरविंद ठाकुर, ललन यादव और एनके मंडल शामिल थे. इन नेताओं ने मुख्य सचिव को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती (ETV Bharat)

क्या है 5 सूत्री मांग?:मनोज भारती ने कहा कि हमने मांग की है कि 70वीं BPSC परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और पुनः परीक्षा कराई जाए. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए गए वादे के अनुसार 18 से 35 साल तक के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए. लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं को कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए.

जन सुराज पार्टी के नेताओं ने मुख्य सचिव से मुलाकात की (ETV Bharat)

क्या बोले मनोज भारती?:जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि हमने मुख्य सचिव के माध्यम से सरकार को प्रशांत किशोर के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया है. साथ ही छात्रों की मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया है. मनोज भारती ने मीडिया से बातचीत की और बताया हमने मुख्य सचिव से कहा है कि जल्दी से जल्दी छात्रों की मांगों पर विचार किया जाए और एक शिष्ट मंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाने की कोशिश की जाए. इसके बाद ही प्रशांत किशोर अनशन पर विचार करेंगे.

मुख्य सचिव को जन सुराज पार्टी के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा (ETV Bharat)

"बीपीएसएसी छात्रों के समर्थन में जो प्रशांत किशोर जी आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों की ये सलाह है कि उन पर यदि जल्दी ध्यान नहीं दिया गया तो हालत और बिगड़ सकती है."-मनोज भारती, कार्यवाहक अध्यक्ष, जन सुराज पार्टी

आमरण अनशन के दौरान प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

2 जनवरी से अनशन पर हैं प्रशांत किशोर: आपको बता दें कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों की मांगों को लेकर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. 6 जनवरी को सुबह 4 बजे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि शाम तक उनको कोर्ट से जमानत भी मिल गई. वहीं, 7 जनवरी की सुबह प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details