नई दिल्ली:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में बुराड़ी में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित किया. खट्टर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों और स्थानीय सांसद मनोज तिवारी द्वारा क्षेत्र में करवाए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा देश में सृजनात्मक दूरगामी परिणाम देने वाली जनहित और जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर वोट मांग रही है तो वहींविपक्ष की पार्टियों के पास देश हित के लिए कोई मुद्दा नहीं है.
खट्टर ने कहा कि एक तरफ राष्ट्रवाद को मजबूत करने वाली भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' और अफजल का नारा लगाने वाले बदनाम प्रत्याशी है और यह फैसला जनता जनार्दन को करना है कि उन्हें राष्ट्रवादी ताकतों का समर्थन करना है या राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियों का समर्थन करना है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन देश के दुश्मनों की भाषा बोल रहा है और उसके समर्थन में पाकिस्तान से भी बयान आ रहे हैं. पाकिस्तान से घमंडिया गठबंधन के समर्थन में आवाज उठ रही है. इसलिए मतदान के दिन राष्ट्रवाद की पोषक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मनोज तिवारी बड़े मतों से जिताएं.
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें-रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली के दूसरे सबसे धनी उम्मीदवार, जानें उनकी संपत्ति