रोहतक: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बीजेपी ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दे दिया है. जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली इस बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर चुके हैं. खट्टर गुरुवार को रोहतक में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी असमंजस की स्थिति नहीं है. सिरसा में बीजेपी गोपाल कांडा का समर्थन कर रही है.
क्या सिरसा में बीजेपी ने गोपाल कांडा को दिया है समर्थन? मनोहर लाल और मोहन लाल बड़ौली के बयान से बढ़ा कंफ्यूजन! - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
रोहतक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिरसा से भाजपा ने गोपाल कांडा को समर्थन दे दिया है. जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष समर्थन से इंकार कर चुके हैं.
Published : Sep 20, 2024, 7:03 AM IST
|Updated : Sep 20, 2024, 9:50 AM IST
बडौली ने समर्थन से किया था इंकार :गौरतलब है कि बीजेपी ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से रोहतास जांगड़ा को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था, लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन जांगड़ा ने नामांकन वापस ले लिया था. इस बारे में मंगलवार को जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली से पूछा गया तो उन्होंने गोपाल कांडा को किसी भी प्रकार के समर्थन से इंकार किया था. बडौली ने तो यहां तक कहा था कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र वापसी के बारे में जांगड़ा को बुलाकर बातचीत की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि रोहतास जांगड़ा के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद बीजेपी ने किसी निर्दलीय का समर्थन नहीं किया है.
भाजपा ने ब्राह्मणों को दिए 12 टिकट : इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सर्व ब्राह्मण सभा हरियाणा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. सभा के पदाधिकारियों ने ब्राह्मण समाज को विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से 12 टिकट देने पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया. ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने कहा कि बीजेपी ने ब्राह्मण समाज को सबसे अधिक राजनीति में हिस्सेदारी दी और 12 टिकट देकर सम्मान किया है. जबकि कांग्रेस ने केवल 4 ब्राह्मणों को टिकट दिया है.