नई दिल्ली:पीएम मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया. लोकसभा चुनावों में जीत के बाद और अपने तीसरे कार्यकाल का पीएम मोदी का यह पहला 'मन की बात' कार्यक्रम था. पूरे देश भर में पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को लोगों ने सुना. दिल्ली में आरके पुरम स्थित दिल्ली कर्नाटक संघ में 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई गणमान्य लोगों के साथ आम लोगों ने भी 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना.
बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अलका गुर्जर, नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जेबीएल नरसिम्हा राव, पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने भी पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना. पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम बीते 3 महीने से चुनाव की वजह से नहीं हो पाया था. हम लोगों ने भी तुगलकाबाद में प्रधानमंत्री जी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना है. प्रधानमंत्री के मन की बात से उत्साहवर्धन होता है.
'मन की बात' कार्यक्रम समाप्त होने के बाद नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पीएम मोदी ने तमाम प्रेरणादायी बातों का जिक्र किया. साथ ही जिस तरह से आज छोटी-छोटी जगह से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है. देश के युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं और सबसे बड़ी बात है कि आज उन्होंने मां का जिक्र किया और मां के नाम पर वृक्ष लगाने की देशवासियों से अपील की है. ये पीएम की सबसे बड़ी अपील है और सभी लोगों को अपनी मां के नाम पर एक वृक्ष लगाना चाहिए साथ ही उसका संरक्षण और संवर्धन भी करना चाहिए.