मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"डॉ. मनमोहन सिंह ने आर्थिक नीतियों से देश को मजबूत किया", मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि - MOHAN YADAV REACTION ON MANMOHAN

भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन के निधन से मध्यप्रदेश के लोग भी गमजदा हैं.

Mohan yadav REACTION on MANMOHAN
डॉ.मनमोहन के निधन से मध्यप्रदेश के लोग भी गमजदा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 4:39 PM IST

भोपाल :पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश में भी शोक की लहर फैल गई. हर कोई अपने स्तर पर डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. मध्यप्रदेश के कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के नेता भी शोक व्यक्त कर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के लिए डॉ.मनमोहन सिंह को याद किया जाता है. नरसिंहाराव के कार्यकाल मे वित्त मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता.

देश की आर्थिक समृद्धि के प्रयासों की सराहना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोहन यादवने कहा "प्रसिद्ध अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व वित्त मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने वाले डॉ. मनमोहन सिंह जी का हमारे बीच से चले जाना, अत्यंत कष्टकारी है. उनकी नीतियों के आधार पर भारत को नई दिशा मिली. मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. उन्होंने अपनी कुशल और दूरदर्शी नीतियों से देश की आर्थिक समृद्धि के प्रयासों में सहभागिता की और विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. देश के आर्थिक विकास में योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. "

राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति : वीडी शर्मा

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्माने कहा, ''पूर्व प्रधानमंत्री व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति है. जनसेवा व राष्ट्रोत्थान के उनके प्रयास सदैव याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व शोकमय परिजन को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. ॐ शांति:''. वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शुक्रवार को मैहर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री मान मनमोहन सिंह जी का निधन हुआ. यह पूरे देश के लिए शोक का विषय है. उनके और उनके परिवार के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details