नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कहा है कि सीएम केजरीवाल सीएए के बारे में गलत जानकारी देकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
सिरसा ने कहा है कि हिंदू और सिख भाई पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहे थे, लेकिन जब उनकी इज्जत और धर्म पर बात आ गई, तो वह लौटकर भारत आ गए. ऐसे में भारत सरकार ने उनको नागरिकता देने के लिए एक कानून लाया, लेकिन कुछ राजनीतिक दल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे शरणार्थी हिंदू और सिख भाइयों ने हमसे व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कहा कि हमें बलात्कारी बताकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो कि गलत है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दूसरे देशों से आए हिंदू और सिख धर्म के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, उसको लेकर हमने चुनाव आयोग को शिकायत दी है. शिकायत में हमने बताया है कि जो दूसरे देशों से जान बचाकर यहां आए, ऐसे लोगों को बलात्कारी बताया जा रहा है. साथ ही उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उनके यहां आने से नौकरियां खत्म हो जाएगी. केजरीवाल हिंदू और सिख शरणार्थियों के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश से रोहिंग्याओं के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला और उन्हें राशन और पैसे दे रहे हैं.