नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक कूलर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. भीषण आग की चपेट में दूसरी फैक्ट्री भी आ गई. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची, जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. इस दौरान एक व्यक्ति जो छत पर फंसा था, उसे भी फायरकर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया है. अन्य जनपद से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के साइड 2 हर्ष कंपाउंड में होम एप्लायंस बनाने वाले एक कंपनी में भीषण आग की सूचना फायर विभाग को मिली थी. कंपनी के अंदर कूलर बनाने का काम किया जाता था. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ से गाड़ी मंगाई गई हैं. दमकल विभाग चारों तरफ से आग को घेरकर बुझा रहा है. आग बुझाने में काफी कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ रहा है.
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: A fire broke out in a factory in the Sahibabad area. Fire tenders are present at the spot.
— ANI (@ANI) November 2, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/0y1VGoMMtp
उन्होंने बताया कि जब दमकल विभाग के कर्मचारी यहां पहुंचे तो एक व्यक्ति छत पर फंसा था, जिसे रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया. बेसमेंट के नीचे लगी आग को काबू कर लिया गया है. अभी सेकंड फ्लोर पर आग लगी हुई है, जिसे काबू करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कतरन की वजह से आग काफी तेजी से फैली है. अन्य जनपदों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. आग से अभी कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की गीता कॉलोनी में पटाखों से लगी आग, दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू
यह भी पढ़ें- दिवाली के अगले दिन भी दिए और पटाखे से जलने के कारण सफदरजंग अस्पताल पहुंचे 67 मरीज