दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया और भारद्वाज ने पटपड़गंज में लिया सड़कों का जायजा, काम में देरी के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार - Road Inspection in Delhi - ROAD INSPECTION IN DELHI

Road Inspections In Delhi: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है बारिश के बाद बहुत सी सड़कों की हालत खराब हो गई है. जिनका निरीक्षण किया गया है साथ ही अक्टूबर तक इन्हें रिपेयर करने के निर्देश भी दिये गये हैं.

मनीष सिसोदिया-सौरभ भारद्वाज ने लिया सड़कों का जायजा
मनीष सिसोदिया-सौरभ भारद्वाज ने लिया सड़कों का जायजा (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 30, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार की सुबह आम सुबह जैसी नहीं थी, सुबह के छह बजते ही दिल्ली सरकार का पूरा अमला दिल्ली के अलग-अलग कोने में सड़कों का जायजा लेने उतर गए. दिल्ली सरकार के मंत्रियों, विधायकों और AAP नेताओं ने हर विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों का जायजा लिया. इन्हें अचानक सड़कों पर देख लोग हैरान रह गए. दिल्ली सीएम आतिशी ने ओखला तो मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज इलाके में टूटी हुई सड़कों का जायजा लिया.

मनीष सिसोदिया-सौरभ भारद्वाज ने सड़कों का जायजा लिया

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ पूर्वी दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने टूटी सड़कों के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर दिल्ली के काम को रोक दिया, जिससे कि दिल्ली के लोग परेशान हो सके. लेकिन अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर आ गए हैं दिल्ली के सभी रुके हुए काम कराए जाएंगे, जिससे लोग परेशान न हो.

दिल्ली के पटपड़गंज से विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निरीक्षण किया. पटपड़गंज इलाका ईस्ट दिल्ली में आता है और ईस्ट दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली है. सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया ने सड़कों का निरीक्षण किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई जगह सड़के टूटी मिली और कई जगह पाइपलाइन डालने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त मिली. तेजी से पूरी दिल्ली में सड़कों को ठीक करने का काम किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल के जेल में रहते हुए बीजेपी दिल्ली में काम रोक दिया जिसकी वजह से आज दिल्ली की जनता परेशान है.

बीजेपी के लोगों ने दिल्ली की सड़कों को खराब किया है. भाजपा ने जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से अरविंद केजरीवाल को परेशान करने का काम किया. कभी यह लोग अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार छीन लेते हैं तो कभी दिल्ली के लोगों का काम रोक देते हैं. भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला और सड़कों का निर्माण कार्य रोक दिया जिससे आज लोग परेशान हैं. अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर आ गए हैं दिल्ली के रुके हुए सभी काम जल्द पूरे होंगे-मनीष सिसोदिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री दिल्ली की सड़कों पर उतरे. बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगह के सड़कों में दिक्कतें आई हैं. अब कोशिश है कि उन सड़कों को ठीक कराई जाए. हमने निर्देश दिए हैं कि कुछ दिनों के अंदर ये सड़कें ठीक हो जाए. अक्टूबर महीने में ये सड़कें ठीक हो जाएंगीं.

पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण की जिम्मेदारी मंत्री गोपाल राय, मध्य और नई दिल्ली जिलों की सड़कों का निरीक्षण मंत्री इमरान हुसैन, दक्षिण-पश्चिम और बाहरी दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण मंत्री कैलाश गहलोत ने ली है. वहीं, उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी मंत्री मुकेश अहलावत ने ली है. अक्टूबर के अंत तक यानी दीपावली तक दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में आज सड़कों पर AAP सरकार, CM आतिशी से लेकर सभी मंत्रियों ने लिया टूटी सड़कों का जायजा

ये भी पढ़ें-दिल्ली के मीर विहार में भरभराकर गिरी इमारत की छत, दो मजदूरों की मौत, दो घायल

Last Updated : Sep 30, 2024, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details