देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं. चमोली जिले के बदरीनाथ विधानसभा सीट और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसके मध्यनजर दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलौर विधानसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के बीच मुकाबला होगा. वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच चुनावी मुकाबला होगा.
दोनों सीटों का समीकरण:दोनों विधानसभा सीटों की राजनीतिक समीकरण पर बात करें तो मंगलौर सीट शुरू से ही कांग्रेस या फिर बसपा के पक्ष में रही है. भाजपा अभी तक मंगलौर विधानसभा सीट पर खाता भी नहीं खोल पाई है. ऐसे में भाजपा के लिए मंगलौर विधानसभा सीट से चुनाव जीतना हमेशा सही एक कड़ी चुनौती रही है. साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी ने चुनाव जीता. ऐसे में बसपा विधायक के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है. इससे पहले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस भी इस सीट को जीतती आई है. मंगलौर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय समीकरण बनता दिखाई दे रहा है.
बदरीनाथ में बीजेपी ने राजेंद्र सिंह भंडारी को उतारा:बदरीनाथ विधानसभा सीट की बात करें तो साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालिक कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी चुनाव जीते. 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले ही राजेंद्र सिंह भंडारी ने विधानसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा. लिहाजा, इस उपचुनाव में भाजपा ने राजेंद्र सिंह भंडारी को प्रत्याशी नामित किया है. वहीं, कांग्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखपत बुटोला को प्रत्याशी बनाया है. लिहाजा बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच कड़े टक्कर होने की संभावना है.
दोनों उपचुनाव में 8 कैंडिडेट ने किया नॉमिनेशन:दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए 8 प्रत्याशियों में अपना नामांकन दाखिल किया है. जिसके तहत बदरीनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह, सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत सिंह और दो लोगों बच्ची राम एवं नवल किशोर ने निर्दलीय नामांकन भरा है. बदरीनाथ विधानसभा सीट होने वाले उपचुनाव के लिए 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. मंगलौर विधानसभा सीट के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद और बसपा प्रत्याशी उबेदुर रहमान शामिल हैं.
भाजपा कर रही जीत का दावा:दोनों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस जीत का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया अभी एक भी बार मंगलौर विधानसभा सीट नहीं जीती है. इस उपचुनाव में मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा गया है., करतार सिंह भड़ाना, हरियाणा से विधायक और मंत्री रह चुके हैं. इसके बाद फिर उत्तरप्रदेश से विधायक रहे. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों और उपेक्षित मुस्लिम समाज का भी सहयोग मिल रहा है. ऐसे में भाजपा इस बार मंगलौर उपचुनाव को जीतेगी.