समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण (Video Credit; ETV Bharat) आजमगढ़: योगी सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण रविवार को आजमगढ़ दौरे पर आए. जहां उन्होंने जाफर स्थित डाॅयट परिसर में मीडिया से बातचीत में मंगेश यादव एनकाउंटर मामले पर खुलकर बयान देते हुए पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा हमेशा अपराधियों को बढ़ावा देती रही है. जब भी कोई पुलिस अधिकारी अपने घर से निकलता है, तो उसकी सोच गोली चलाने की नहीं होती. लेकिन, जब कोई अपराधी पुलिस पर हमला करता है, तो पुलिस के पास आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. मंगेश यादव एनकाउंटर में भी यही हुआ. पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में कार्रवाई की है.
असीम अरुण ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश सरकार के दौरान हमेशा अपराधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था. अखिलेश यादव हमेशा अपराधियों का समर्थन करते हैं. वहीं, योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है. योगी सरकार के समय में अपराधी डरे हुए हैं और जेल में रहना ही पसंद कर रहे हैं.
मंत्री ने मंगेश एनकाउंटर पर कहा कि, मंगेश यादव एक कुख्यात अपराधी था जो पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारा गया. पुलिस का कहना है कि मंगेश और उसके गिरोह ने डकैती में शामिल होकर पुलिस पर हमला किया था. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की मजिस्ट्रेट जांच और वीडियोग्राफी कराई गई.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Video Credit; ETV Bharat) मिर्जापुर: विंध्याचल धाम के दौरे पर आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव के माफिया-मठाधीश वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब भी योगी सरकार किसी माफिया गुंडों पर कार्रवाई करती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है, इसलिए गुंडा और माफिया को अलग तरीके से परिभाषित कर रहे. साधु संतों और संस्कृति से समाजवादी का दूर-दूर से नाता नहीं है, जब भी मौका मिलता है साधु संतों को अपमानित करने का काम करते हैं. साथ ही मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में कानून राज्य स्थापित करने के लिए किसी भी सीमा पर जाना पड़े वह बीजेपी जाएगी, किसी के पेट में दर्द हो या किसी के सिर में इसकी परवाह भाजपा सरकार नहीं करती.
यह भी पढ़ें:मंगेश यादव के परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- बीजेपी ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया