बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश का तीर छोड़ मंगनी लाल मंडल ने थामा आरजेडी का लालटेन, तेजस्वी यादव ने दिलायी सदस्यता - MANGANI LAL MANDAL JOINED RJD

बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर, नीतीश कुमार के मंगनी लाल मंडल आखिरकार आरजेडी में शामिल हो गए हैं.

mangani lal mandal
मंगनी लाल मंडल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 5:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 6:39 PM IST

पटना:JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंगनी लाल मंडल नीतीश कुमार का साथ छोड़कर RJD में शामिल हो गए हैं. आरजेडी नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगनी लाल मंडल को पार्टी की सदस्यता दिलवायी. मंगनी लाल मंडल ने 6 जनवरी को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी.

JDU छोड़ RJD में शामिल हुए मंगनी लाल मंडल: मंगनी लाल मंडल ने पहले ही संकते दे दिए थे कि वह बहुत जल्द आरजेडी का थामन थामेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मंगनी लाल मंडल को पार्टी में अहम जिम्मेदारी दी जाएगी. बता दें कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरों के बीच मंगनी लाल मंडल का जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने से अटकलें तेज थी.

मंगनी लाल मंडल को जस्वी यादव ने दिलायी सदस्यता (ETV Bharat)

आरजेडी का अति पिछड़ा कार्ड :तेजस्वी यादव ने पार्टी में मंगनी लाल मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि आज खुशी की बात हैं की हमारे अभिभावक हमारे घर वापस आ गए. मंडल जी पिताजी लालू जी के मित्र हैं और जेपी आंदोलन के सहयोगी रहे हैं. यह उनका आरजेडी में घर वापसी हुआ है और राष्ट्रीय जनता दल में उन्हें बड़ी भूमिका बहुत जल्द दी जाएगी.

''मंगनीलाल मंडल के राजद में शामिल होने से सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती मिलेगी. इनके आने से हमारे पार्टी की विचारधारा को मजबूती मिलेगी और अतिपिछड़ा समाज के बातों को हम उन तक पहुंचाने में सफल होंगे.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी का RSS पर निशाना : वहीं तेजस्वी ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और संघ प्रमुख पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस जैसे संगठन महात्मा गांधी, बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, वीर कुंवर सिंह, रानी लक्ष्मीबाई जैसे महापुरूषों के आजादी में किये गये योगदान का अपमान संघ प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा किया जा रहा है.

मंगनी लाल मंडल (ETV Bharat)

'पिछड़ों और दलितों को कब आजादी मिलेगी' : तेजस्वी ने आगे कहा कि ''पिछड़ों और दलितों को कब आजादी मिलेगी. क्या इन वर्गों की आजादी के योगदान को मोहन भागवत जैसे लोग मानते हैं कि नहीं, उन्हें यह बताना चाहिए.'' संघ प्रमुख के पद पर पिछड़ों एवं दलितों की कब नियुक्ति होगी यह भी तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया.

चुनाव नजदीक आयेंगे तो छापेमारी बढ़ेगी- तेजस्वी : दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव के बहाने तेजस्वी ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आने वाला है और अमित शाह सहित सारे केन्द्रीय मंत्री अब लगातार बिहार आएंगे, बिहार में केन्द्रीय एजेंसियां भी अपनी सक्रियता दिखायेगी, छापेमारी होगी.

''बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है और 11 साल डबल इंजन सरकार का हो गया लेकिन बिहार में सरकार के स्तर से क्या कार्य हुए हैं. इसका हिसाब सरकार के लोग नहीं बता पा रहे हैं. बिहार में काम हुआ है तो सिर्फ जुमलाबाजी और बिहार के साथ सौतेले व्यवहार का.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

विशेष राज्य के बहाने नीतीश से सवाल :बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर तेजस्वी यादव के निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि नीतीश जी आप बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?. स्पष्ट कीजिए. आप तो पहले कहते थे कि विशेष राज्य की दर्जे के लिए हम पदयात्रा करेंगे.

''सबकुछ अपनी सत्ता और स्वार्थ के लिए आपने भुला दिया. नीतीश जी विशेष पैकेज बिहार से अधिक गुजरात को मिला लेकिन केन्द्र की सरकार बनाने में बिहार की बड़ी भूमिका है. आप क्या कर रहे हैं ये समझ में नहीं आ रहा है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

बिहार के लोगों से वादा :बिहार में आर्थिक रूप से पिछलापन को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक रूप से बिहार में 94 लाख परिवार 6000 हजार रूपये से कम पर जी रहे हैं. इसके लिए सरकार के स्तर से क्या कार्य हो रहे हैं, इसे नहीं बताया जा रहा है. सिर्फ हिन्दू, मुसलमान और नफरत की राजनीति की जा रही है.

200 यूनिट फ्री बिजली फ्री और... :तेजस्वी ने आगे कहा कि, हमारे पास विजन भी है और काम करने का रिजन भी है. जब हमारी सरकार बनेगी तो एक महीने के अन्दर माई-बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा, 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रूपये किया जायेगा. दिव्यांगता पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रूपये की जायेगी.

''हमने महागठबंधन सरकार के माध्यम से पांच लाख से अधिक नौकरियां दी और जब हमारी सरकार बनेगी तो हम फिर उसी तरह से नौकरियां देंगे. हमारे द्वारा जो विकास और नौकरी की लकीर खींची गई थी उसी लीक पर हमारे चाचा चल रहे हैं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

कौन हैं मंगनी लाल मंडल:बता दें कि मंगनी लाल मंडल मधुबनी के रहने वाले हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के ही मंगनी लाल मंडल करीबी रह चुके हैं. आतिपिछड़ा धानुक समाज से आते हैं. सांसद और लालू-राबड़ी सरकार में 2 बार मंत्री रह चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान RJD छोड़कर नीतीश कुमार के साथ गए थे. 5 साल बाद RJD में उनकी घर वापसी हुई है. माना जा रहा है कि मंगनी लाल के जरिए आरजेडी अतिपिछड़ा वोट बैंक साधने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- वरिष्ठ नेता मंगनी लाल ने छोड़ी पार्टी, बोले- नीतियों से भटक गई है RJD

Last Updated : Jan 17, 2025, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details