मनेंद्रगढ़:26 फरवरी 2024 को सिरौली में महिला को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी थी. पुलिस ने जांच के बाद ये खुलासा किया कि हत्या की इस साजिश में महिला का भतीजा भी शामिल था. पुलिस ने जांच के बाद इस कांड में संलिप्त छह आरोपियों को धर दबोचा है. पकड़े गए भतीजे ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसने हत्या के लिए मध्य प्रदेश से शातिर शूटरों को बुलाया था. बदमाशों ने महिला को घर में घुसकर गोली भी मारी थी लेकिन लेकिन महिला बच गई.
पुलिस ने हत्यारों के पास से हथियार बरामद किया:महिला पर जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी, पुलिस ने उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. हत्या की साजिश रचने के पीछे वजह थी महिला की सरकारी नौकरी. भतीजे को इस बात का लालच था कि अगर महिला की मौत हो जाए तो उसकी जगह उसे नौकरी अनुकंपा के आधार पर मिल जाएगी. नौकरी मिलने के बाद उसकी बेरोजगारी भी दूर हो जाएगी और पैसे भी आने लगेंगे.