छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराबखोरी के आरोप में शिक्षक निलंबित, एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का एक्शन - MANENDRAGARH DEO ACTION

मनेंद्रगढ़ में एक शिक्षक को शराब पीने और ड्यूटी से नदारद होने के आरोप में निलंबित किया गया है.

ACTION ON GOVT SCHOOL TEACHER
शराब पीने पर सरकारी स्कूल का शिक्षक निलंबित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 11:05 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक शिक्षक पर शराबखोरी भारी पड़ गई. शराब के नशे में ड्यूटी से गैर हाजिर रहने और बाजार में गिरे पड़े होने का उसका वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद यह बात जिला शिक्षा अधिकारी के पास गई. जिला शिक्षा अधिकारी ने डीईओ के आदेश पर शिक्षक को निलंबित कर दिया. उसे बीईओ कार्यालय भरतपुर में अटैच किया गया है. इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.

शराब के नशे में धुत्त था शिक्षक: यह वीडियो शनिवार सुबह का बताया जा रहा है. शिक्षक मनेंद्रगढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला चनवारीडांड़ में कार्य करता है. सुबह से लेकर दोपहर तक सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंची. ड्यूटी से गैरहाजिर रहने और उस दौरान शराब पीने के आरोप में जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शिक्षा विभाग की कार्रवाई (ETV BHARAT)

प्राथमिक शाला चनवारीडांड़ के शिक्षक अरविंद एक्का की शिकायत मिली थी. वह आज स्कूल से नदारद था. स्कूल में ड्यूटी के दौरान वह बाजार में शराब के नशे में गिरा हुआ था. न्यूज के माध्यम और सोशल मीडिया के जरिए हम तक यह जानकारी मिली. सार्वजनिक स्थल पर वह शराब के नशे में पाया गया. उसके बाद हमें बीईओ से प्रतिवेदन मिला. जिसके बाद उसे निलंबित किया गया- अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, मनेंद्रगढ़

एमसीबी जिला शिक्षा विभाग का एक्शन (ETV BHARAT)

शिक्षक के कृत्य से लोगों में गुस्सा: एक शिक्षक की ऐसी करतूत से मनेंद्रगढ़ के लोगों में गुस्सा है. मनेंद्रगढ़ के स्थानीय निवासियों का कहना है कि सरकारी स्कूल के एक शिक्षक का ऐसा कृत्य बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. प्रशासन को इस शिक्षक पर और कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो सके.

सूरजपुर में टीचर पर लगा अश्लील बात और छेड़छाड़ करने का आरोप, एएसपी ने दिया कड़े एक्शन का भरोसा

बिलासपुर के सीपत पीएचसी का होगा कायाकल्प, एक करोड़ के रिनोवेशन वर्क को मंजूरी

अमलीडीह में 9 एकड़ कॉलेज की जमीन को बिल्डर के हाथों कौड़ियों के भाव बेच दिया गया: एजाज ढेबर

Last Updated : Nov 30, 2024, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details