दुर्ग: दुर्ग के भिलाई में आधुनिक शौचालय के निर्माण पर अब विरोध का साया मंडरा रहा है. बजरंग दल समेत कई व्यापारी यहां शौचालय बनने का विरोध कर रहे हैं. बजरंग दल का आरोप है कि यहां भगवान हनुमान जी का मंदिर है. यहां पर अगर शौचालय बनेगा तो पूजा पाठ में दिक्कत होगी. इसलिए इस शौचालय को बोरिया बाजार से कहीं और शिफ्ट किया जाए.
शौचालय निर्माण का काम रुका: शनिवार को शौचालय का निर्माण हो रहा था. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे. बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन की वजह से ठेकेदार ने काम बीच में रोक दिया और काम छोड़ दिया है. इस तरह मॉर्डन शौचालय के निर्माण का काम रूक गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का दावा है कि यहां शौचालय खुलने से मंदिर में आने वाले भक्तों को दिक्कत होगी.
बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर 4 के बोरिया मार्केट के किनारे खाली पड़ी जमीन पर शौचालय बन रहा है. प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना 2.2 के तहत आधुनिक सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है. आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह से काम रोका गया है. मैंने चीफ इंजीनियर को वहां भेजकर जमीनी हकीकत जानने को कहा है. इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है-राजीव पांडेय, आयुक्त, भिलाई नगर निगम
हनुमान मंदिर और सत्संग घर के सामने शौचालय बनाना सही नहीं है. यहां शौचालय बनने के बाद अवैध गतिविधियां बढ़ेंगी और हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचेगी. शौचालय निर्माण के प्रपोजल को कहीं और शिफ्ट किया जाए- रामलोचन तिवारी, सदस्य, बजरंग दल भिलाई
अब देखना होगा कि शौचालय के निर्माण का रास्ता कब साफ होता है. नगर निगम की जांच के बाद इसपर से पर्दा उठ सकेगा. अभी तो इस शौचालय का निर्माण रुक गया है.