मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : काले हीरे की नगरी चिरमिरी में कोयला मजदूर संघ एटक चिरमिरी क्षेत्र का सातवां क्षेत्रीय दो दिवसीय अधिवेशन हुआ. इसके बाद हल्दीबाड़ी स्कूल ग्राउंड से सड़क दफाई से होकर भैसा दफाईं तक भव्य रूप से रैली निकाला गया. जहां रैली में लोगों को ओडिशा का टाईगर नृत्य देखने को मिला.
एसईसीएल वेलफेयर के संबंध में की बात : इस अवसर पर एटक के राष्ट्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह ने एसईसीएल वेलफेयर के काम को लेकर कहा, "जो पैसा आएगा, क्षेत्रीय वेलफेयर कमेटी के साथ कार्यक्रम के अनुसार तय किया जाएगा." चिरमिरी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा, "हम पूरा प्रयास करेंगे की सारी खदाने खुल जाएं, हमारा संगठन पूरा प्रयास कर रहा है. हमारा संगठन यहां 1936 से कार्यरत है, चूंकि चिरमिरी बहुत पुराना क्षेत्र है. यहां जमीन के बदले नौकरी प्राप्त एसईसीएल कर्मचारियों को प्रबंधक द्वारा बर्खास्त किया गया था. एटक संगठन की मांग पर प्रबंधक लगभग 1600 कर्मचारियों को पुनः वापस लेने को तैयार हो गया है.