उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेनका गांधी ने कहा- लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद वरुण का राजनीतिक भविष्य तय होगा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने पूर्व सांसद वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य के सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 4:40 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर सीट से दोबारा चुनावी मैदान में हैं. वह लोगों के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रही हैं. मंगलवार को मेनका गांधी को गुरु अर्जुन देव के जन्मदिन के अवसर पर गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और गुरु अर्जन देव को अपना गुरु बताया. इस दौरान विपक्ष के आरक्षण समाप्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगी और आरक्षण जैसा है, वैसा ही रहेगा.

मेनका गांधी

बता दें कि मेनका गांधी सोमवार को शुभ मुहूर्त के हिसाब से एक मई को नामांकन करने का निर्णय लिया था. उनके नामांकन में निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और जिले के प्रभारी मंत्री व अपना दल नेता आशीष पटेल भी शामिल होंगे.

वरुण गांधी के राजनीतिक पर मेनका का बयान

वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे नामांकन की तैयारी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी तैयारी कर रही है, जोर शोर से नामांकन होगा. मीडिया ने सवाल किया कि विपक्ष कह रहा है, मोदी की सरकार तीसरी बार आई तो देश का संविधान ही बदल जाएगा. इस पर उन्होंने कहा अब उन्हें कुछ कहना तो है ही, क्या किया जा सकता है. वहीं, मेनका ने अपने पुत्र वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य के सवाल पर कहा है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस दिशा में देखा जाएगा.


बता दें कि मेनका गांधी को पिछले महीने भाजपा ने सुलतानपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था. वे एक अप्रैल से दस अप्रैल तक सुलतानपुर में नुक्कड़ सभाएं करके वापस दिल्ली लौटी थीं. मेनका गांधी दोबारा 16 अप्रैल से अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. वो जिले की पांचों विधानसभाओं में जाकर अपने लिए वोट मांग रही हैं.

ये भी पढ़ें: मेनका गांधी सुलतानपुर में एक मई को भरेंगी नामांकन, छठें चरण में 25 मई को होगा मतदान - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: मछुआरों को छुड़ाने के मेनका के दावे पर महिलाओं ने उठाए सवाल, VIDEO आया सामने - Maneka Gandhi


ABOUT THE AUTHOR

...view details